Loading election data...

माथे पर तिलक-चेहरे पर मुस्कान, अयोध्या में फिर विराजे श्रीराम, देखें PHOTOS

अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन हो गया. अवधनगरी में रामलला फिर से विराजे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कुछ दिग्गजों की उपस्थिति में प्राण-प्रतिष्ठा पूरी की गई.

By Aditya kumar | January 22, 2024 1:38 PM
undefined
माथे पर तिलक-चेहरे पर मुस्कान, अयोध्या में फिर विराजे श्रीराम, देखें photos 9

अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन हो गया. अवधनगरी में रामलला फिर से विराजे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कुछ दिग्गजों की उपस्थिति में प्राण-प्रतिष्ठा पूरी की गई.

माथे पर तिलक-चेहरे पर मुस्कान, अयोध्या में फिर विराजे श्रीराम, देखें photos 10

बता दें कि अयोध्या राम मंदिर में सैंकड़ों साल के इंतजार के बाद प्रभु राम दुबारा विराजे है. उनके बाल रूप की प्राण-प्रतिष्ठा की गई है. उनकी छवि देख चारों ओर जय श्रीराम के नारे लगने शुरू हो गए.

माथे पर तिलक-चेहरे पर मुस्कान, अयोध्या में फिर विराजे श्रीराम, देखें photos 11

अयोध्या में सोमवार को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में ‘श्री राम लला’ के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है और संपूर्ण देश आस्था एवं भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है.

माथे पर तिलक-चेहरे पर मुस्कान, अयोध्या में फिर विराजे श्रीराम, देखें photos 12

श्रीराम लला के इस बाल रूप की मूर्ति को पूरी तरह सुशोभित किया गया है. फूल-मालों के अलावा कई सोने के आभूषण से भी इन्हें विराजा गया है.

माथे पर तिलक-चेहरे पर मुस्कान, अयोध्या में फिर विराजे श्रीराम, देखें photos 13

गले में चार गहने, कमरबंध, सहित कई आभूषण देखने को मिल रहा है. साथ ही माथे पर सोने का मुकुट भी दिख रहा है जो रामलला के बाल रूप की दिव्यता को और बढ़ा रही है.

माथे पर तिलक-चेहरे पर मुस्कान, अयोध्या में फिर विराजे श्रीराम, देखें photos 14

रामलला के बाल रूप के हाथों में सोने के तीर-धनुष भी देखने को मिल रहा है. रामलला का बाल रूप भी कई सुंदर और मनमोहक नजर आ रहा है.

माथे पर तिलक-चेहरे पर मुस्कान, अयोध्या में फिर विराजे श्रीराम, देखें photos 15

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने पर कहा कि अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. अयोध्‍या में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ”अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है.”

माथे पर तिलक-चेहरे पर मुस्कान, अयोध्या में फिर विराजे श्रीराम, देखें photos 16

उन्‍होंने इसी संदेश में कहा ”इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम!” पीएम मोदी ने यहां भव्य राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने पर ये टिप्पणियां कीं. सुनहरी कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री तह किए हुए लाल कपड़े पर रखे चांदी के एक छत्र को पकड़े हुए मंदिर के गर्भगृह में गए.

Exit mobile version