Ayodhya: सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, भूमि पूजन की तैयारियों का लेंगे जायजा
Ayodhya Ram mandir, yogi adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे. जहां वह पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का भी जायजा लेंगे. सीएम योगी अयोध्या में साधु- संतों से मुलाकात करेंगे. वह अधिकारियों के साथ राम जन्मभूमि स्थल का भी जायजा लेंगे.
Ayodhya Ram mandir, yogi adityanath उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे। जहां वह पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का भी जायजा लेंगे. सीएम योगी अयोध्या में साधु- संतों से मुलाकात करेंगे. वह अधिकारियों के साथ राम जन्मभूमि स्थल का भी जायजा लेंगे.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या के लिए कुछ नई परियोजनाओं की शुरुआत करने की घोषणा की संभावना का भी आंकलन करेंगे. अयोध्या जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए शुक्रवार से ही तैयारियां शुरू कर दीं. बता दें कि पीएम मोदी का पांच अगस्त को अयोध्या जाना प्रस्तावित है. सूत्रों के मुताबिक, उस दिन अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन में कुल 200 लोग ही रहेंगे.
हालांकि, सूची 268 लोगों की बनी है, लेकिन कोरोना काल में नियमों के हिसाब से 200 लोग ही उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन की तारीख तय की गई है. इसके लिए पीएम मोदी को न्योता भेजा गया है. पीएम पांच अगस्त को राम मंदिर की नींव रखेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को 8 बजे शुरू हो सकता है.
प्रधानमंत्री 11 से 1 बजे के बीच अयोध्या पहुंच सकते हैं. भूमि पूजन के लिए कोरोना के बावजूद खास तैयारियां की गई हैं. मठ मंदिरों में अनुष्ठान होंगे तो घर-घर दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएंगी. दूसरी तरफ सरयू आरती में भी उत्साह दिखेगा. सरयू की महाआरती को भव्य बनाने की तैयारी है. लेकिन कोरोना काल को ध्यान में रखकर सब कुछ लोग व्यक्तिगत करेंगे, कहीं सामूहिक आयोजन नहीं होगा.
भूमि पूजन के खिलाफ याचिका खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग में दाखिल याचिका खारिज कर दी है. मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर एवं न्यायमूर्ति एसडी सिंह की खंडपीठ ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए कहा कि यह जनहित याचिका कल्पनाओं पर आधारित है. कोर्ट ने कहा कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की आशंका का कोई आधार नहीं है. हालांकि कोर्ट ने भूमि पूजन कार्यक्रम के आयोजकों व राज्य सरकार से इस बात की अपेक्षा की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग व शारीरिक दूरी बनाए रखने की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यक्रम करेंगे.
Posted By: Utpal kant