Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा होगी अत्याधुनिक, CRPF नहीं अब ये संभालेंगे मोर्चा
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अब बदल जाएगी. सुरक्षा अब तक सीआरपीएफ कर रही थी, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे एसएसएफ के हवाले कर दिया जाएगा. सुरक्षा के लिए जवानों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है.
Ayodhya Ram Mandir: आने वाली 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. समारोह से पहले बड़ा फैसला करते हुए मंदिर की सुरक्षा में बदलाव किया गया है. दरअसल अब राम मंदिर की सुरक्षा की कमान अयोध्या पुलिस के हाथ में दे दी गई है. इससे पहले मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के पास था. वहीं, माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे मंदिर परिसर समेत इलाके की सुरक्षा अयोध्या पुलिस के हाथों में होगी. यूपी पुलिस मंदिर परिसर में स्पेशल टास्क फोर्स तैनात करेगी. बता दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही सीआरपीएफ राम मंदिर की सुरक्षा में लगी है.
एसएसएफ के जिम्मे होगी मंदिर की सुरक्षा
टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज पेपर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि 1992 में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूरे राम जन्म भूमि परिसर सीआरपीएफ को तैनात किया था. इसके बाद से परिसर की सुरक्षा में सीआरपीएफ तैनात है. वहीं. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय की गई है. इसके बाद मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा यूपी विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) को दे दी जाएगी.
अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे एसएसएफ के जवान
राम मंदिर की सुरक्षा में जिन एसएसएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है वो अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे. जवानों के सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है. मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर आधुनिक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. इसके अलावा परिसर में बम के खतरों से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की भी तैनाती की जाएगी.
अभी कैसी है सुरक्षा व्यवस्था
राम मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की छह बटालियन फिलहाल तैनात है. इनमें एक महिला बटालियन भी है. बटालियन में तैनात जवान रेड जोन इलाके की सुरक्षा करते हैं. इसके अलावा पीएसी की 12 कंपनियां भी सुरक्षा के लिए तैनात हैं. वहीं बाहरी सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस के जवान तैनात रहते हैं.