श्रीराम की मूर्ति की आभा बढ़ा रही विशेष ज्वेलरी, जानें निर्माण के पीछे की कहानी
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान भगवान राम को दिव्य आभूषणों और वस्त्रों से सजाया गया है. दिव्य आभूषणों का निर्माण अध्यात्म रामायण, वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरिमानस तथा अन्य पुस्तकों के अध्ययन और शोध के बाद किया गया है.
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान भगवान राम को दिव्य आभूषणों और वस्त्रों से सजाया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया में जानकारी दी है कि इन दिव्य आभूषणों का निर्माण अध्यात्म रामायण, वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरिमानस तथा अन्य पुस्तकों के अध्ययन और शोध के बाद किया गया है. इस शोध के बाद यतींद्र मिश्र ने आभूषणों को डिजाइन किया है और आभूषणों का निर्माण हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स लखनऊ ने किया है. भगवान राम गर्भ गृह में पीले रंग की धोती तथा लाल रंग के अंगवस्त्रम में नजर आ रहे हैं. इन वस्त्रों पर सोने की जरी और तारों का काम है. भगवान के वस्त्र पर शंख, पद्म, चक्र और मयूर के डिजाइन बने हुए हैं. भगवान राम के वस्त्रों की डिजाइन और निर्माण का काम दिल्ली के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने किया है.