राम मंदिर भूमि पूजन: आडवाणी और जोशी की राय पर तैयार की गई अतिथियों की सूची, अशोक सिंहल के भतीजे बने कार्यक्रम में ”यजमान”
Ayodhya Ram Mandir :अयोध्या में राममंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. भूमिपूजन में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आए. जिसे लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर थी. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए. दरअसल देश भर मे फैले विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से बचाव को नजर में रखते हुए भूमिपूजन में काफी सीमित संख्या में अतिथियों को शामिल करने का फैसला लिया गया था.
Ayodhya Ram Mandir :अयोध्या में राममंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. भूमिपूजन में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आए. जिसे लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर थी. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए. दरअसल देश भर मे फैले विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से बचाव को नजर में रखते हुए भूमिपूजन में काफी सीमित संख्या में अतिथियों को शामिल करने का फैसला लिया गया था.
निमंत्रण सूची भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ चर्चा के बाद हुई तैयार
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को समाचार कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया . ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संवाददाताओं से कहा कि निमंत्रण सूची भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अलावा वरिष्ठ वकील के परासरन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ”निजी तौर पर चर्चा” करके तैयार की गई है.
Also Read: Ram mandir bhumi pujan date, time, muhurt LIVE Updates: अयोध्या में एसपीजी ने थामी कमान, पीएम मोदी के आगमन को लेकर खुफिया एजेंसियां यूपी में सक्रिय
आमंत्रित किए गए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों में से 135 संत
उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों में से 135 संत रहे जो विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़े हुए हैं और वे सभी उपस्थित रहे. इनके अलावा शहर के भी कुछ गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया .
अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल कार्यक्रम में होंगे ”यजमान”
राय ने कहा कि विहिप के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल कार्यक्रम में ”यजमान” बने. साथ ही नेपाल के संतों को भी आमंत्रित किया गया. क्योंकि जनकपुर का बिहार, उत्तर प्रदेश और अयोध्या से भी संबंध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक डाक टिकट भी जारी करेगी जोकि मंदिर के डिजाइन पर आधारित है. राय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिसर में ”पारिजात” का पौधा भी लगाएंगे.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya