14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: राम भक्तों के लिए खुशखबरी, जानिए कब से कर पाएंगे राम लला के दर्शन

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है. इस बीच अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Temple) के दर्शन का इंतजार कर रहे रामभक्तों के लिए एक अच्छी खबर आयी है. औ

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है. इस बीच अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Temple) के दर्शन का इंतजार कर रहे रामभक्तों के लिए एक अच्छी खबर आयी है और वो ये कि 2023 तक मंदिर के द्वार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. इतना ही नहीं, 2024 तक मंदिर का पूरा परिसर तैयार कर लिया जाएगा. श्री राम लला श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इसकी जानकारी दी.

मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि गर्भगृह लाल पत्थर से बन रहा है… मंदिर की प्रगति का कार्य 2023 में पूरा हो जाएगा. शुभ मुहूर्त जनवरी 24, 2024 को पड़ रहा है. इस दिन राम लला गर्भगृह में विराजमान होगें. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं राम लला के गर्भगृह में विराजमान होने के बाद भक्त भागवान श्री राम के दर्शन भी कर पाएंगे. आपको बता दें कि राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण एक जून से शुरू हो जाएगा. इससे पहले आज से पांच दिवसीय विशेष सर्वदेव अनुष्ठान की शुरुआत हो गई है. इस अनुष्ठान में सभी देवी- देवताओं को प्रसन्न करने के लिए विधिपूर्वक पूजन अर्चन किया जा रहा है. पांच जून को इस अनुष्ठान का समापन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे.

Also Read: UP: देवबंद में जमीयत के सम्मेलन में मौलाना महमूद मदनी हुए भावुक, बोले- जुल्म सहेंगे, लेकिन…

बता दें कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि 2023 के अंत तक राम भक्तों के लिए रामलला के द्वार खोल दिए जाएंगे और 2025 तक 70 एकड़ परिसर भी तैयार किया जाएगा. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया था कि 2025 तक मंदिर निर्माण का पूरा कार्य खत्म हो जाएगा. आपको बता दें कि, राम मंदिर निर्माण का कार्य का लक्ष्य पहले 2024 रखा गया था. जिसे घटाकर 2023 कर दिया गया है. राम मंदिर निर्माण कार्य जल्दी से पूरा हो, इसलिए दो शिफ्ट में काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें