Aligarh News: चुनाव के लिए ईवीएम ट्रेनिंग आदि के बाद मतदान कर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन जल्द ही आयुष मंत्रालय की आयुष रक्षा किट निशुल्क देगा. कर्मियों को किसी भी प्रकार कोई संक्रमण न हो इसी को ध्यान में रखते हुए किट का वितरण किया जाएगा.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए आयुष रक्षा किट दी जाएगी. इस किट से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. संबंधित विभागों से अफसरों और कार्मिकों की सूची प्राप्त हो गई है. जल्द ही किट का निःशुल्क वितरण शुरू कर दिया जाएगा.
चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को आयुष रक्षा किट फ्री दी जाएगी. आयुष रक्षा किट में 4 पैकट होंगे. किट में च्यवनप्राश, आयुष क्वाथ, संशमनी वटी, अणु तेल का एक एक पैकट होगा.
-
मतदान कार्मिक-15785
-
पुलिस एवं होमगार्ड-5408
-
राजस्व विभाग कर्मचारी-1250
-
चिकित्सा अधिकारी-260
-
आशा, एएनएम, जेएनएम-3885
-
चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मी-156
-
फार्मासिस्ट, एलटी-124
आयुष क्वाथ- चार भाग तुलसी, दो-दो भाग दाल-चीनी और सुंठी मौंठ और एक भाग काली मिर्च से निर्मित किया गया है. यह स्वास्थ्य वर्धक और इम्युनिटी को व्यवस्थित करने वाला है. इसका सेवन करने के लिए 3 ग्राम चूर्ण, 150 मि.ली. एक कप गर्म पानी के साथ उबाल कर और चाय की तरह तैयार करके दिन में एक या दो बार सेवन करें. इसमें गुड़ अथवा मुनक्का मिला कर भी सेवन कर सकते हैं.संशमनी वटी- यह गुडूची गिलोय द्वारा निर्मित है. यह इम्युनिटी को व्यवस्थित करने, विषाणुरोधी एंटी वायरल और ज्वर में लाभदायक है. दो गोली दिन में दो बार लेनी है.
संशमनी वटी- यह गुडूची गिलोय द्वारा निर्मित है. यह इम्युनिटी को व्यवस्थित करने, विषाणुरोधी एंटी वायरल और ज्वर में लाभदायक है. दो गोली दिन में दो बार लेनी है.
च्यवनप्राश- स्वास्थ्य वर्धक और पौष्टिक, एंटी-ऑक्सीडेंट एवं श्वास रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. एक छोटा चम्मच 6 ग्राम, दूध के साथ दिन में एक बार, सुबह के समय लेना चाहिए.
अणु तेल- नाक हेतु, यह ड्रॉपलेट यानि छींकने से होने वाले संक्रमण से बचाव करता है. ऊंगली के अग्र भाग में एक से दो बूंद दोनों नासिका के अंदर दिन में एक बार लगाना है.
रिपोर्ट चमन शर्मा