23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar Tiranga: बरेली में हर घर-दुकान पर दिखने लगा तिरंगा, दरगाह आला हज़रत पर भी आजादी का जश्न

शहर के सौदागरान स्थित दरगाह आला हजरत, मदरसा मंजर-ए-इस्लाम में छात्रों और शिक्षकों ने आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत शान के साथ तिरंगा फिजा में लहर रहा है. दरगाह आला हज़रत पर तिरंगे झंडे के साथ आज़ादी के जश्न का आगाज़ किया.

Azadi Ka Amrit Mahotasav In Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर, दुकान और प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा दिखाई देने लगा है. पुलिस के साथ ही सामाजिक संगठन तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं तो वहीं दरगाह आला हजरत पार भी आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. दरगाह के साथ ही गली और सज्जादानशीन आदि के घर पर तिरंगा लगा है.

Also Read: बरेली में ‘या हुसैन’ की सदाओं से गूंजा शहर, उलमाओं ने तकरीर कर ईमाम हसन-हुसैन की शहादत को किया याद
जंग-ए-आजादी में रुहेलखंड

शहर के सौदागरान स्थित दरगाह आला हजरत, मदरसा मंजर-ए-इस्लाम में छात्रों और शिक्षकों ने आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत शान के साथ तिरंगा फिजा में लहर रहा है. दरगाह आला हज़रत पर तिरंगे झंडे के साथ आज़ादी के जश्न का आगाज़ किया. छात्रों ने एक खूबसूरत मानव श्रंखला बनाकर देश व विशेषकर रुहेलखंड के स्वतन्त्रता संग्राम के योद्धाओं और वीरों को याद किया. इसके साथ ही इन जबाज़ों की कुर्बानियों का इतिहास बताया. मदरसे के प्रिंसिपल मुफ्ती आकिल रजवी, मौलाना डॉ. एजाज अंजुम ने रुहेला सरदार खान बहादुर खान के जंग-ए-आजादी में योगदान को याद किया. मुफ्ती मोहम्मद सलीम नूरी, मुफ्ती मोहम्मद अफरोज़ आलम और मुफ्ती मोइनुद्दीन खान ने जंग-ए-आजादी में रुहेलखंड के योगदान पर विस्तार से चर्चा की.

रेलवे में अमृत महोत्सव की शुरुआत

उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 13 अगस्त से कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर तिरंगे फहरने शुरू हो गए हैं. स्टेशनों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसके साथ ही देश की आजादी के बारे में विस्तार में बताया गया.

Also Read: बरेली कैंट में ब्रिटिश सेना के सूबेदार बख्त खां ने किया था विद्रोह का आगाज, तब जली देश में क्रांति की अलख

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें