Aligarh News: आजादी के अमृत महोत्सव में झूम उठेगा अलीगढ़, 11 से 15 अगस्त तक हर रोज होगा ध्वजारोहण

प्रदेश में प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी भी आजादी का जश्न 9 से 15 अगस्त तक मनाएगी. अलीगढ़ में 9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से सासनी गेट चौराहे पर पूर्व विधायक जफर आलम वाहन रैली का शुभारंभ करेंगे. 10 अगस्त को सुबह 10 बजे शाह जमाल में ध्वजारोहण होगा. 11 अगस्त को छावनी में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2022 5:20 PM

Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जहां एक ओर 15 अगस्त को ध्वजारोहण होता था, वहीं इस बार समाजवादी पार्टी अलीगढ़ में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक हर रोज ध्वजारोहण करेगी.

सपा करेगी हर रोज ध्वजारोहण

प्रदेश में प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी भी आजादी का जश्न 9 से 15 अगस्त तक मनाएगी. अलीगढ़ में 9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से सासनी गेट चौराहे पर पूर्व विधायक जफर आलम वाहन रैली का शुभारंभ करेंगे. 10 अगस्त को सुबह 10 बजे शाह जमाल में ध्वजारोहण होगा. 11 अगस्त को छावनी में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा. 12 अगस्त को रजा नगर, जीवनगढ़ में ध्वजारोहण होगा. 13 अगस्त को भोजपुरा में सहयोग फार्म पर ध्वजारोहण होगा. 14 अगस्त को फफाला मार्केट में ध्वजारोहण किया जाएगा. 15 अगस्त को सुबह 8 बजे महानगर कार्यालय तस्वीर महल पर गोष्टी व ध्वजारोहण होगा.

13 अगस्त से जगमगाए सर्राफा बाजार

13 अगस्त से अलीगढ़ के सर्राफा बाजार को दुल्हन की तरह सजा दिया जाएगा. बाजार में झालर लगेंगी. अलीगढ़ सर्राफा कमेटी ने झंडे मंगा लिए हैं. बाजार में लाइटिंग होगी, गुब्बारे लगाए जाएंगे. पूरा बाजार रंग बिरंगी रोशनी से दीपावली की भांति जगमगाएगा.

186 गांव में 440 किमी की तिरंगा रैली

अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने जिला पंचायती राज विभाग की तिरंगा रैली का शुभारंभ किया. रैली में 75 बाइक 186 ग्राम पंचायतों में 440 किलोमीटर लंबा सफर तय कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनता को जागरूक करेगी. जिसका 10 अगस्त को अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम पर समापन होगा.

वीर शहीदों की वेशभूषा में निकलेगी जागरूकता रैली

जनपद के हाईस्कूल व इंटर कॉलेज आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा जागरूकता रैली निकालेंगे. 8 अगस्त को प्रभात फेरी व 12 अगस्त को जागरूकता रैली निकाली जाएगी. विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लेकर रैली में रहेंगे, तो कुछ स्टूडेंट्स वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस आदि की वेशभूषा में होंगे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version