13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amrit Mahotsav: 1 अगस्त से डाकघर से तिरंगे की होगी बिक्री, 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर लहराएगा देश का झंडा

'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 1 अगस्त से डाकघरों से तिरंगा ध्वज की बिक्री की जाएगी इस विशेष स्कीम की जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि समस्त डाकघरों में 1 अगस्त से बिक्री हेतु तिरंगा उपलब्ध रहेगा.

Varanasi News: देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की घोषणा की गयी है. इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने देश के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है.

डाक विभाग उठाएगा जिम्मा

इसे ध्यान में रखते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 1 अगस्त से डाकघरों से तिरंगा ध्वज की बिक्री की जाएगी इस विशेष स्कीम की जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि समस्त डाकघरों में 1 अगस्त से बिक्री हेतु तिरंगा उपलब्ध रहेगा. इसे लोगों द्वारा मात्र 25 रुपये में ख़रीदा जा सकता है तथा अपने घर पर लगाया जा सकता है. वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी.

#Indiapost4Tiranga और #HarGharTiranga

भारत सरकार द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी पॉइन्ट राष्ट्र ध्वज एवं स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकटों तथा विशेष आवरणों के फिलेटली फ्रेम के साथ) भी बनाया जाएगा. नागरिकों को इस सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी लेने के पश्चात #Indiapost4Tiranga और #HarGharTiranga हैशटैग के साथ इंडिया पोस्ट और अमृत महोत्सव हैंडल को टैग करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करने के लिए उत्साहित किया जाएगा. सोशल मीडिया पर अभियान के साथ-साथ डाककर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी के साथ प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाएगा. डाककर्मियों द्वारा अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें