गोरखपुर में पुलिस जवानों ने रैली निकाल आजादी के वीर सपूतों को किया याद, युवाओं को देशभक्ति का दिया संदेश

आजादी के अमृत महोत्सव पर चलने वाले 1 सप्ताह के कार्यक्रम की श्रृंखला में पुलिस लाइन से महिला पुलिस आरक्षी, पुलिस जवान, बैंड धुन पर हाथों में तिरंगा लेकर गगनभेदी नारों के साथ निकले, रैली का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2022 8:07 PM

Gorakhpur News: आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से पूरे देश में मनाया जा रहा है. गोरखपुर में भी काफी धूमधाम से सरकारी, अर्ध सरकारी व प्राइवेट संस्थाओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ ये महा उत्सव मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव पर चलने वाले 1 सप्ताह के कार्यक्रम की श्रृंखला में पुलिस लाइन से महिला पुलिस आरक्षी, पुलिस जवान, बैंड धुन पर हाथों में तिरंगा लेकर गगनभेदी नारों के साथ निकले, रैली का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह ने किया.

गोरखपुर में पुलिस जवानों ने रैली निकाल आजादी के वीर सपूतों को किया याद, युवाओं को देशभक्ति का दिया संदेश 4
गोरखपुर में पुलिस जवानों ने रैली निकाल आजादी के वीर सपूतों को किया याद, युवाओं को देशभक्ति का दिया संदेश 5
गोरखपुर में पुलिस जवानों ने रैली निकाल आजादी के वीर सपूतों को किया याद, युवाओं को देशभक्ति का दिया संदेश 6

यह रैली शाम को 6 बजे पुलिस लाइन से निकल कर शहर के प्रमुख चौराहों गोलघर ,विजय चौक, बैंक रोड ,कचहरी चौराहा ,काली मंदिर होते हुए पुलिस लाइन में समापन हुआ. रैली में जवानों ने भारत माता की जय भारत वीरों की जय जैसे गगनभेदी नारों के साथ भ्रमण किया. पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के क्रम में पुलिस लाइन से रैली निकाली गई. गोरखपुर के प्रमुख चौराहों से होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुई है. आजादी के उन वीर सपूतों को याद करते हुए रैली का समापन पुलिस लाइन में किया गया. रैली के दौरान ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर, महिला आरक्षी, ट्रैफिक जवान व सिविल के जवान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखे. रैली का नेतृत्व एसपी ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह ने किया.

Also Read: महराजगंज में स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के दिन लगे ठुमके, प्रिंसिपल सस्पेंड और ग्राम प्रधान पर FIR दर्ज

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version