Bareilly News: जनता इंटर कॉलेज में छात्रों को गिनाए शिक्षा के फायदे, प्रख्यात साहित्यकार ने बताई ये बातें
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के शाहजहांपुर रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रख्यात साहित्यकार गोपाल विनोदी ने छात्रों को शिक्षा के कई फायदे गिनाए.
Bareilly News: शिक्षा हासिल करने के बाद नौकरी ही नहीं मिलती, बल्कि शिक्षित होने के बाद जिंदगी बदल जाती है. शिक्षा जिंदगी जीने का सलीका सिखाती है. यह बात आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के शाहजहांपुर रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात साहित्यकार गोपाल विनोदी ने कही.
बच्चों को समझाया आजादी का अर्थ
उन्होंने बच्चों को आजादी के अर्थ का समझाते हुए कहा कि, स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई से लेकर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां, महात्मा गांधी, डॉ.भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, बहादुर शाह जफर तक ने देश की आजादी में बड़ा योगदान दिया है. गोपाल विनोदी ने अपनी किताब की कविता को भी स्टूडेंट के साथ साझा किया.
अमृत महोत्सव के मौके पर छात्रों ने की नाटक की प्रस्तुति
शाहजहां की मोहब्बत की दास्तान ताजमहल से लेकर बहादुर शाह जफर की मोहब्बत का बयान किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुशाहिद बेग ने बच्चों को बताया कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा बहुत जरूरी है. स्कूल के छात्र छात्राओं ने अमृत महोत्सव के मौके पर नाटक की प्रस्तुति की. इनमें अमर शहीद और आर्मी के जवानों के बलिदान और त्याग को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को नगद पुरस्कार के साथ ही प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
सामाजिक सौहार्द के लिए काम करने की सलाह
कॉलेज की प्रिंसिपल जैनब ने स्टूडेंट को सामाजिक सौहार्द के लिए काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि, देश काफी कुर्बानियों के बाद आजाद हुआ है. इसकी गरिमा को बनाएं रखें. देश को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी होगी. शिक्षक शुभम शर्मा, अजय सिंह, प्रिया सिंह और दिपशिखा ने स्टूडेंट को कुछ नया करने की सलाह दी.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद