सुप्रीम कोर्ट से आजम खां और बेटे अब्दुल्ला को मिली जमानत, जानें कब होगी रिहाई

समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को पासपोर्ट, पैनकार्ड में गड़बड़ी से जुड़े मामले में जमानत देने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 8:03 AM

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले रामपुर के सांसद आजम खां (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah azam) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ी राहत दी है. जहां कोर्ट की ओर से दोनों को जमानत मिल गई है. ऐसे में अब उन्हें सीतापुर जेल से कब रिहाई मिलेगी, इस बात पर संशय बना हुआ है. बता दें कि आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला पर कई मामलों में केस दर्ज हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने इस आपराधिक मामले में निचली अदालत को चार सप्ताह के भीतर बयान दर्ज करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा करने को कहा है. इसी तरह आजम खां की शत्रु संपत्ति के मामले में जमानत खारिज हो चुकी है.

सपाइयों ने बांटी मिठाई

जल निगम भर्ती घोटाले में भी उनकी जमानत अर्जी मंजूर होना बाकी है. जिसकी वजह से उनकी जेल से रिहाई अभी संभव नहीं है. वहीं आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर रामपुर में सपाइयों ने जगह-जगह मिठाई बांटी और जमकर जश्न मनाया.


कई मामलों में मुकदमें दर्ज

गौरतलब है कि आजम खां और उनके बेटे पर जमीन हड़पने, फर्जी कागजात समेत अन्य मामलों में उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों में केस चल रहे हैं. लंबे वक्त से दोनों उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद थे. हाल ही में जब आजम खान की तबीयत बिगड़ी तब उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. कुछ वक्त पहले ही आजम खां की पत्नी को जमानत मिली थी और वो बाहर आई थीं.

कोरोना की चपेट में आए थे आजम खान

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही आजम खान को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. कोरोना (Corona) की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां करीब ढाई महीने तक उनका इलाज चला था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक बार फिर उन्हें सीतापुर जेल में ही ले जाया गया था.

लंबे वक्त से जेल में ही हैं आजम खान

समाजवादी पार्टी के दिग्गज आजम खान पिछले साल फरवरी से ही सीतापुर की जेल में हैं. अवैध जमीन कब्जाने, फर्जी कागज़ात पेश करने समेत अन्य कुछ मामलों में उनपर केस चल रहा है. आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला भी इस वक्त जेल में ही हैं. हालांकि, आजम खान की पत्नी ताजीन को जमानत मिल गई है.

रामपुर लोकसभा सीट से सांसद

72 वर्षीय आजम खान अभी उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं, कई बार रामपुर से ही विधायक भी चुने गए हैं. आजम खान की गिनती समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुस्लिम चेहरे में होती रही है, जिनका कद पार्टी में काफी ऊंचा रहा है.

posted By : Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version