सपा सांसद आजम खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, भैंस-बकरी लूट में आ रहा है नाम, कस सकता है पुलिस का शिकंजा

कभी अपने भैंस के गुम हो जाने पर यूपी पुलिस को हिलाकर रख देने वाले, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड कर देने वाले आजम खान पर अब पुलिस का शिकंजा कस सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 9:45 AM
an image

कभी अपने भैंस के गुम हो जाने पर यूपी पुलिस को हिलाकर रख देने वाले, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड कर देने वाले आजम खान पर अब पुलिस का शिकंजा कस सकता है. जी हां, उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां पर दर्ज मुकदमों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. ताजा मामला डूंगरपुर में भैंस-बकरी और कीमती सामानों की लूट से जुड़ा है, जिसमें सांसद आजम खां का नाम जुड़ रहा है. पुलिस जल्द ही मामले की गहन पड़ताल करने के बाद चार्जशीट दाखिल कर सकती है. गौरतलब है कि योगी राज में आजम की मुश्किलें बढ़ गई है. उनपर कई मामले दर्ज किये गये हैं.

इसके अलावा आजम खान का नाम नाम गंज कोतवाली के चर्चित डूंगरपुर कांड में सामने आ रहा है. आजम पर आरोप है कि डूंगरपुर में उन्होंने जबरन घर खाली कराया और वहां रहने वाले लोगों के घरों में लूटपाट कराई. यहां तक की भैंस-बकरियां भी लूट ली. आजम पर आरेोप है कि इनके इशारे पर ही घटना को अंजाम दिया गया. गौरतलब है कि इस लूटपाट में शामिल आरोपियों के बयान के बाद ही इस केस में आजम खान का नाम सामने आयै है.

इससे पहले भी कई मामले में आजम खान का नाम सामने आया है. जिसके बाद पुलिस उनपर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. पुलिस को लूटपाट के आरोपियों से जो पता चला है उसके आधार पर यह पता चल रहा है कि यह सब आजम खां के कहने पर किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के बयानों के आधार पर आजम खां का नाम शामिल कर लिया है.

रामपुर के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने इस बारे में बताया कि डूंगरपुर मामले में 11 आरोपियों ने बयान दिया है. जिसके आधार पर सांसद आजम खां के नाम की विवेचना हो रही है. सबूत मिलने के बाद उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम खान की तूती बोलती थी. उस सरकार में आजम खान कैबिनेट मंत्री थे. इसी बीच आजम खान की सात भैंसे गायब हो गईं थी. अफसरों को सभी कामकाज छोड़ भैंस ढूंढने में लगा दिया गया. लेकिन जब भैंसे नहीं मिली तो आजम ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

Also Read: Vijay diwas 16 december : अद्भुत, अविस्मरणीय, अतुलनीय महा ‘विजय’, जिसकी गाथा गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है दर्ज

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version