योगी सरकार के आते ही बढ़ी आजम खान परिवार की मुश्किलें, हथियारों के लाइसेंस होंगे रद्द
Uttar Pradesh News: आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के शस्त्र लाइसेंस का भी मामला सामने आया था. अब यह मामला उनकी पत्नी और उनके बेटे से संबंधित है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रामपुर जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) के हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीएम ने इसे लेकर नोटिस भी जारी किया है.
In view of the cases registered against them, we have sent a report for cancellation of arms license of Azam Khan (SP MLA) and Tazeen Fatima (Khan's wife). They possess revolver & rifle respectively: Sansar Singh, Additional SP, Rampur, UP (24.03) pic.twitter.com/FLk6sdiaPD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2022
क्या है मामला
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम पर दर्ज मुकदमों को लेकर डीएम को रिपोर्ट सौंपी गई है. तंजीन फातिमा पूर्व विधायक हैं जबकि अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार विधानसभा से विधायक चुने गए हैं. एक बार फिर योगी सरकार बनने के बाद आजम खान एंड फैमिली पर प्रशासन की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कोतवाली गंज पुलिस ने डीएम को मुकदमों का हवाला देते हुए रिपोर्ट भेजी है.
Also Read: योगी 2.0 का ‘शपथ ग्रहण समारोह’ आज, इकाना स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद
आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के शस्त्र लाइसेंस का भी मामला सामने आया था. अब यह मामला उनकी पत्नी और उनके बेटे से संबंधित है. हालांकि अभी उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त तो नहीं हुए हैं. वहीं इस मामले में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि आजम खान और तजीन फातिमा के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ऑफिस से रिपोर्ट डीएम ऑफिस की भेज दी गई है. तजीन फातिमा के पास राइफल का लाइसेंस है और अब्दुलल्ला आजम के पास पिस्टल का लाइसेंस है.