UP: अखिलेश यादव को उनके गढ़ में चुनौती देने के लिए तैयार मायावती, आजमगढ़ से उम्मीदवार का किया ऐलान
Uttar Pradesh News: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. कुछ दिनों पहले बसपा चीफ मायावती ने घोषणा की थी कि आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी, हालांकि रामपुर में पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ेगी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा के उपचुनाव होने वाले हैं. इस उपचुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गयी है. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया है. बसपा ने आजमगढ़ (Azamgarh Lok Sabha By Election) में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है.
Uttar Pradesh | Bahujan Samaj Party (BSP) announces its candidate for the Azamgarh Lok Sabha by-election pic.twitter.com/HVLOdQc0wM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 1, 2022
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. कुछ दिनों पहले बसपा चीफ मायावती ने घोषणा की थी कि आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी, हालांकि रामपुर में बसपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी. मायवती के इस फैसले के पीछे ये माना जा रहा है कि बसपा ने अखिलेश यादव से नाराज चल रहे आजम खां के प्रत्याशी को समर्थन देने का मन बना लिया है.
बसपा लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर दस सीट जीतने में कामयाब रही थी. बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ सीटों के लिए उपचुनाव 23 जून को होंगे. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां रामपुर से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रामपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के तरफ से ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि आजमगढ़ के लिए पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारने का फैसला किया है.