पानी के तेज बहाव के कारण लकड़ा नदी पर बना पुल ध्वस्त, यहां समय रहते प्रशासन को चेतना जरूरी नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा…

बलिया में दो दिन पहले हुई तेज बारिश का पानी तबाही मचा दिया है. बारिश इतनी जोरदार हुई कि रातों रात पानी खतरे निशान से ऊपर पहुंच गया है. बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र स्थित सिंहपुर और पक्काकोट के बीच लकड़ा नदी पर बना पुल के लिए यह बारिश भारी साबित होगा. यह पुल पहली बारिश में ही टूट चुका था, लेकिन इस बारिश में यह पुल बह जाएगा. पुल टूटने के बाद से अब तक प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 2:44 PM

बलिया. बलिया में दो दिन पहले हुई तेज बारिश का पानी तबाही मचा दिया है. बारिश इतनी जोरदार हुई कि रातों रात पानी खतरे निशान से ऊपर पहुंच गया है. बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र स्थित सिंहपुर और पक्काकोट के बीच लकड़ा नदी पर बना पुल के लिए यह बारिश भारी साबित होगा. यह पुल पहली बारिश में ही टूट चुका था, लेकिन इस बारिश में यह पुल बह जाएगा. पुल टूटने के बाद से अब तक प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया

इस पुल को टूट जाने से ग्रामीणों का सपर्क कई गांवों से टूट चुका था, इसके बाद ग्रामीणों ने बोरी में मृट्टी भरकर आने-जानें के लिए बनाया था, लेकिन अब लोगों का संपर्क कई गांवों से टूट जाएगा. क्योंकि जितनी तेजी से यहां पर पानी का बहाव देखने को मिल रहा है, ऐसा लगता है कि अब यह पुल कुछ ही देर में बह जाएगा. पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है.

लोगों की लापरवाही पड़ सकती है भारी

पुल पूरी तरह से टूट चुका है. पुल के दोनों तरफ से पानी रोड के ऊपर से बह रहा है. ग्रामीणों ने जिस ओर मिट्टी भरकर पुल तक पहुंचने के लिए बांध बनाया है उसके ऊपर से भी पानी निकल रहा है. यहां पानी का बहाव इतना तेज है कि काफी दूर तक इसका आवाज सुनाई दे रहा है. इसके बाद भी ग्रामीणों का आना-जाना लगा हुआ है. यहां पर अगर प्रशासन द्वारा आवागमन पर रोक नहीं लगाई गई तो बड़ा हादसा हो सकता है.

यहां पर पुल से कूंदकर नहाते है छोटे-छोटे बच्चे

इस पुल के पास कई लोग अपनी जान गवां चुके है. इसके बाद भी बच्चे इस पुल से कूंदकर इस समय कई घंटों तक नहाते है. यहां पर नहाने के दौरान ही दो लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है. तेज पानी के बहाव में छोटे-छोटे बच्चे इस पुल से कूंदकर दिनभर नहाते नजर आ रहे है. अगर यहां पर समय रहते हुए प्रशासन गंभीर नहीं हुआ तो कई बच्चों की डूबने से मौत हो सकती है.

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version