UP Congress News: कांग्रेस के संगठन में पिछड़ा व दलित वर्ग को 50 फीसदी हिस्सेदारी: कैप्टन अजय सिंह यादव
यूपी कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शनिवार को नगर निकाय चुनाव और जनवरी के प्रथम सप्ताह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की तैयारियों की समीक्षा की गई. पदाधिकारियों ने पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाने, ईडब्ल्यूएस को खत्म करने, जाति जनगणना पर भी चर्चा की.
Lucknow: कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने उदयपुर के चिंतन शिविर में कहा था कि हम संगठन में 50 प्रतिशत की भागीदारी समाज के पिछडे़, दलित समुदाय से आने वाले लोगों को देंगे. हमारा प्रयास पिछडे समाज के लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का है. वह शनिवार को यूपी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आये पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
देश में जाति धर्म के नाम नफरत की राजनीति हो रही: कैप्टन अजय
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि आज देश में जाति धर्म के नाम नफरत की राजनीति हो रही है. जिसको बचाने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहें. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है. पूंजीपति लोग मीडिया को खरीद चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर असलियत सामने आ रही है. देश में महंगाई, बेराजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. जीएसटी की मार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. बीजेपी ने जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा अपने विज्ञापनों में खर्च कर दिया है.
Also Read: SC से राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, वायनाड चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
बीजपे के लोग कहते हैं कि आजादी हमें भीख में मिली
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं कि आजादी हमें भीख में मिली थी. आज सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी, बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं. हम राहुल गांधी व भारत जोड़ो यात्रा से जुड़कर महंगाई बेरोजगारी इत्यादि जनता के मुद्दों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से लड़ सकते हैं.
गांधी परिवार के तीन सदस्यों ने दी प्राणों की आहूति
कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया? उन्होंने कहा कि जिस गांधी परिवार के तीन सदस्यों इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, संजय गांधी ने देश के संभालते हुए अपने प्राणों की आहूति दी हो तो कहने के लिए बचता ही क्या है? बीजेपी संविधान तथा लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास कर रही है.
आज संविधान खतरे में
हमारे पूर्वजों ने बड़ी तपस्या के बाद हमको संविधान रूपी हथियार दिया था. जिसके तहत हमें अपने अधिकार प्राप्त हुए थे. आज वही संविधान खतरे में नजर आ रहा है. हम कितने नादान हैं कि चुनाव के समय लोग वादा करते हैं कि आप हमें अपना वोट दे दीजिए, हम विदेशों से काला धन वापस लाकर आपके खातों में 15 लाख रूपया जमा करा देंगे और बाद में ठगा हुआ महसूस करते हैं.
ओबीसी आरक्षण 52 फीसदी करने के लिये होगा संघर्ष: मनोज यादव
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि ओबीसी आरक्षण 52 फीसदी किया जाये. इसके लिए संघर्ष करेंगे. जातिगत जनगणना करायी जाये और सबकी भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये.उन्होंने कहा कि ईडब्लूएस सामजिक न्याय की हत्या करने का अस्त्र है. भारत जोड़ो यात्रा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग विभाग के अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव, नेत्रराम साहू, डॉ. दिलीप राजभर, राम गणेश प्रजापति, शंकर यादव, ओमप्रकाश ठाकुर, कमलेश चौहान, अर्चना राठौर, लोटन राम निषाद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव डॉ0 राधे श्याम यादव ने किया.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष @KhabriINC जी, पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष @CaptAjayYadav जी, OBC विभाग के प्रदेश अध्यक्ष @ManojYadavInc_ जी एवं संगठन सचिव @AnilYadavINC_ जी सहित प्रदेश भर के पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। pic.twitter.com/M3uXnyYnF6
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 17, 2022