9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Building Collapsed in Lucknow: आलिया अपार्टमेंट के मलबे में फसे लोगों के परिजनों का बुरा हाल

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट मंगलवार शाम लगभग 6 बजे धराशायी हो गया. 12 घायलों को निकाला गया है. इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

Building Collapsed in Lucknow: मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. अलाया अपार्टमेंट में करीब 12 से 15 फ्लैट हैं. DGP और जिलाधिकारी का कहना है कि अंदर आठ फ्लैट में परिवार रह रहे थे, जिन्हें बाहर निकालने का अभियान चल रहा है. कहा जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद ये इमारत धराशायी हुई है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जर्जर इमारत के बेसमेंट में कुछ निर्माण कार्य भी कराया जा रहा था और फिर भूकंप के झटके भी इमारत के लिए काल साबित हुई. सेना को भी मौके पर मदद के लिए बुलाया गया है. हादसे में घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सिविल अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें