Loading election data...

बरेली में ससुराल आए बदायूं के युवक की मौत, फरीदपुर में इलाज से पहले विवाहिता ने तोड़ा दम, जांच जारी

Bareilly News: बरेली में ससुराल आए बदायूं के युवक की मौत की मौत का मामला सामने आया है. इसके अलावा फरीदपुर में इलाज से पहले विवाहिता की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जानें क्या है पूरा मामला...

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2022 7:01 AM

Bareilly News: बरेली के फरीदपुर में ससुराल में आएं बदायूं जनपद के दातागंज थाना क्षेत्र के जितेंद्र (20 वर्ष) की ससुराल में मौत हो गई. वह रक्षाबंधन पर अपनी ससुराल आया था. जितेंद्र की मौत की सूचना बदायूं में परिजनों को मिली. इसके बाद वह तुरंत बेटे की ससुराल पहुंचे. परिजनों ने बहू के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसके साथ ही फरीदपुर में एक विवाहिता की इलाज से पहले मौत हो गई. उसके परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस नेदोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है.

जितेंद्र की ससुराल में मौत पर उठे सवाल

दरअसल, बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के परेवा गांव निवासी नरेश पाल ने वर्ष 2021 में अपने बेटे जितेंद्र की शादी बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी रजनी के साथ की थी. रक्षाबंधन के दिन जितेंद्र पत्नी को लेकर ससुराल आया था. वह तब से ससुराल में था. जितेंद्र की ससुराल में मौत हो गई. ससुराल वालों का कहना है कि जितेंद्र की मौत हादसे में हो गई है.

मृतक के परिजनों ने लगाए ये आरोप

मगर, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र के पेट में सरिया घोंप कर ई-रिक्शा गिरा दिया गया. इससे मौत हो गई. इसको लेकर मृतक के परिजनों और ससुरालियों के बीच काफी कहासुनी हुई. इस मामले की सूचना फरीदपुर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप

वहीं दूसरी ओर फरीदपुर की राजदा (25 वर्ष) की भी मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. मृतक महिला की शादी फरीदपुर के ऊंचा मोहल्ला निवासी अफरोज के साथ 6 वर्ष पूर्व हुई थी. मृतका का पति डनलप चलाता है.

मगर,मृतका राजदा के भाई मोनिश ने बताया शादी के बाद अफरोज डिस्कवर बाइक, नकद रुपए और दहेज की मांग कर रहा था. बहन का घर बनाने के लिए कई बार नकद 10 और 20 हजार दिए. मगर, वह इसके बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. सोमवार को जहर देकर हत्या कर दी गई. इसके बाद अफरोज परिजनों के साथ ऑटो से लेकर घर पहुंचा. वह घर के दरवाजे पर फेंक कर चला गया. परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version