यूपी में बीजेपी की जबरदस्त जीत पर बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने सीएम योगी को दी बधाई, रालोद अध्यक्ष ने बताया- सरकारी शटलर
UP Zila Panchayat Adhyaksh Election 2021 Result उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली रिकॉर्ड जीत पर बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साइना नेहवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है. जिसके बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD President Jayant Chaudhary) ने साइना नेहवाल पर निशाना साधा है.
UP Zila Panchayat Adhyaksh Election 2021 Result उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली रिकॉर्ड जीत पर बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साइना नेहवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है. जिसके बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD President Jayant Chaudhary) ने साइना नेहवाल पर निशाना साधा है.
दरअसल, मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शनिवार रात ट्वीट कर सीएम योगी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की जोरदार जीत के लिए बधाई दी. जिसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को साइना नेहवाल को सरकारी शटलर करार दिया. जयंत चौधरी ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से साइना नेहवाल पर यह तल्ख टिप्पणी की है.
सरकारी shuttler recognises BJP skill in smashing peoples’ verdict!
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) July 3, 2021
I think voters need to play a subtle drop shot on celebs trying to influence their decisions! https://t.co/6rlxDk5I6L
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बैडमिंटन में इस्तेमाल होने वाली शब्दावली का प्रयोग करते हुए ट्वीट में कहा कि सरकारी शटलर जनादेश को कुचलने की भाजपा की क्षमता का बखान कर रही हैं. मैं समझता हूं कि मतदाताओं को अपने निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले सेलिब्रिटी लोगों पर करारा ड्रॉप शॉट खेलने की जरूरत है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 75 में से 67 जिलों में जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक ट्वीट में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है. यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है. सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई.
Also Read: श्रीनगर में ड्रोन और मानव रहित वाहनों के इस्तेमाल पर रोक, जम्मू में हुए हमले के बाद प्रशासन ने लिया फैसला