Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की बहेड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव निवासी गुरबाज सिंह को पत्नी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तराखंड में एक व्यक्ति पर फायरिंग कर पुलिस से बचने को यूपी में आ रहा था. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में ऑटोमेटिक, देशी पिस्टल, कारतूस, लाखों की नकदी आदि बरामद किए हैं. आरोपी पर उत्तराखंड के थानों में दर्जनभर से अधिक मुकदमें हैं.
उत्तराखंड के बदमाश गुरबाज सिंह ने रुद्रपुर थाना क्षेत्र के जोगेंद्र बहेरा नामक व्यक्ति पर सोमवार रात फायरिंग की थी. पीड़ित ने रुद्रपुर थाने में मुकदमा कायम कराया. इसके चलते उत्तराखंड पुलिस आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. मगर वह मंगलवार को पुलिस से बचने के लिए अपनी पत्नी नीतू के साथ एक्टिवा स्कूटी से यूपी में घुस रहा था. उसको बहेड़ी थाने की नारायण नगला और कताई मिल चौकी को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया. बहेड़ी इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना ने बताया उसे रोकने की कोशिश की.
मगर वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी की,तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.काफी मुश्किल से आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर, तीन मैगजीन, दो 315 बोर के तमंचे, 18 कारतूस, नकद 1.14 लाख, ज्वेलरी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. थाना पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी पति पत्नी को जेल भेजा है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद