‘सपा की गलती दोहरा रही भाजपा’, मायावती का बड़ा ऐलान, बसपा नहीं लड़ेगी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव
BSP/Mayawati : बहुजन समाज पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बड़ा ऐलान किया. मायावती ने कहा कि बसपा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी.
BSP/Mayawati : बहुजन समाज पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बड़ा ऐलान किया. मायावती ने कहा कि बसपा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी. आगे कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा समाजवादी पार्टी वाली गलतियों को दोहरा रही है जिससे लोकतंत्र की जड़ें भी कमजोर हो रही हैं.
मायावती ने कहा कि बसपा ने इस समय प्रदेश में हो रहे ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लड़ने का निर्णय लिया है. पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रीत करें.
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आगे कहा कि इस बार हमारा प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बने. जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो ज़िला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा का दामन थाम लेंगे.
मायावती ने कहा कि हमारा मनोबल तोड़ा जा रहा लेकिन हम रुकेंगे नहीं…कार्यकर्त्ता अपनी ऊर्जा विधानसभा चुनाव में खर्च करें. अगली सरकार बसपा क़ी बनेगी. उन्होंने कहा कि हम यूपी में किसी से गठबंधन नहीं करेंगे. गठबंधन में हमारा अनुभव बेहद ख़राब रहा है. लोग हमारे वोट ले लेते हैं लेकिन उनके वोट ट्रांसफर नहीं होते हैं.
Posted By : Amitabh Kumar