Agra News: प्रकाश नगर में गिरा घर का छज्जा, 7 लोग दबे, एक बच्चे की मौत
6 घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आसपास के लोगों ने मौके पर घायल लोगों को किसी तरह से अस्पताल भिजवाया. एत्मादपुर विधानसभा के विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह भी मृतक शिवम के घर पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
Agra News: यमुनापार के प्रकाश नगर में मंगलवार सुबह एक घर का छज्जा गिर जाने से 7 लोग मलबे के नीचे दब गए. इसमें घायल लोगों में से एक युवक व 6 बच्चे बताए जा रहे हैं. एक बच्चे की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. वहीं, 6 घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आसपास के लोगों ने मौके पर घायल लोगों को किसी तरह से अस्पताल भिजवाया. एत्मादपुर विधानसभा के विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह भी मृतक शिवम के घर पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
Also Read: Agra: भाजपा के पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया ने अपनी जान को बताया खतरा, सरकार से की ये मांग
बच्चों को मलबे से बाहर निकालने में जुटे
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश नगर में नीरज कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नीरज अपने मकान के छज्जे पर खड़े हुए थे. और उनके साथ उनकी 5 साल की भांजी भी खड़ी हुई थी. वहीं नीरज के छज्जे के नीचे पड़ोस के कई बच्चे बैठे हुए थे. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि नीरज ने किसी बच्चे से कुछ सामान मंगाया था. इस दौरान बच्चा दुकान से सामान लेने गया था और नीरज अपने छज्जे पर ही खड़ा हुआ था. अचानक से छज्जा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा. जिससे छज्जे पर खड़ा नीरज भी नीचे गिर पड़ा. और नीचे खड़े हुए रामनरेश का भतीजा 14 साल का राजू, कुलदीप शिवम और दो अन्य बच्चे उस छज्जे के नीचे दब गए. छज्जे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल आए तो उन्होंने बच्चों को मलबे में दबे हुए देखा. तत्काल ही सभी लोग बच्चों को मलबे से बाहर निकालने में जुट गए.
Also Read: Agra News: आगरा में भीषण गर्मी के बीच पर्यटकों ने किया ताजमहल का दीदार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
घरवालों में चीख-पुकार मच गई
नीरज के घर के पास ही रहने वाले रामनरेश ने बताया कि उनके तीन भतीजे राजू, कुलदीप, शिवम और नीरज व उसकी भांजी को दुर्घटना में ज्यादा चोट आई हैं और सभी को नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. राजू और शिवम के सिर में भी ज्यादा चोट लगी थी लेकिन वहीं हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही शिवम की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह ने परिवार को ढांढस बनाया है. और परिवार को सरकार की तरफ से दी जाने वाली हर मदद मिलने का भरोसा भी दिया है. शिवम की मौत के बाद से ही घरवालों में चीख-पुकार मची हुई है.
Also Read: Agra: पुलिस के हत्थे चढ़ा क्रिकेट सट्टे का बड़ा बुकी, गिरफ्तारी के बाद सटोरियों में हड़कंप
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत