प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे(Pm modi in varanasi) को लेकर काशी में तैयारियां जोरों पर हैं. शहर के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर काशी के आम और खास ही नहीं बल्कि धर्म गुरुओं में भी उत्साह है. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देव दीपावली( dev deepawali in varanasi) पर पहली बार आगमन को लेकर सभी अपने तरीके से उनका स्वागत सत्कार करने की इच्छा प्रकट कर रहे हैं. हालांकि, इस बाबत प्रशासन की ओर से प्रोटोकाल की बाध्यता की वजह से कई लोगों की इच्छा अधूरी रह जा रही है.
इसी कड़ी में नगवां में रविदास पार्क के सामने स्थित काशीधर्म पीठाधीश्वर के आश्रम रामेश्वर मठ द्वारा पीएम मोदी के लिये लगा पोस्टर काफी चर्चा में है. इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के आगे ‘राजर्षि पीएम मोदी’ लिखकर उनका काशी में आगमन पर अभिनंदन किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काशी धर्म पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी शिष्य साधक स्वामी लखन स्वरूप ब्रम्हचारी महाराज ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सही मोदी सही मायने में राजर्षि पद के ही लायक हैं.राजसत्ता के बीच रहकर उनका जीवन के एक तपस्वीकी भांति है. वह देश में सनातन संस्कृति को मानने वाले और उसको बढ़ावा देने वाले हैं. लिहाजा ऐसे लोग ही राजर्षि पद के सर्वथा याेग्य हैं.
Also Read: बनारस की गंगा में क्रूज पर सवार होकर भव्य देव दीपावली देखेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के लिए पानी में डाला जाएगा जाल
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को देव दीपावली में शामिल होने बनारस आ रहे हैं. देव दीपावली का कार्यक्रम दीपावली के बाद आयोजित किया जाता है. जिसकी हिन्दू धर्म में काफी मान्यता है और इसे बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है.
इस दिन पीएम मोदी गंगा में क्रूज पर सवार होकर भव्य देव दीपावली देखेंगे. जिसे लेकर सुरक्षा के सारे इंजताम लगभग हो चुके हैं. गंगा में पीएम की सुरक्षा को लेकर इस दिन जाल बिछाया जाएगा. वहीं SPG बनारस में सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी से लगी हुई है.
Posted by: Thakur Shaktilochan