Banda Big Accident: बांदा जिले में गुरूवार को यमुना नदी में रक्षाबंधन पर नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें 20 से ज्यादा लोग बह गए. नाव पर 33 से ज्यादा लोग सवार थे. थाना असोथर के राम नगर कौहन घाट के सामने नाव डूबी है. अब तक 3 डेड बॉडीज नदी से निकाली जा चुकी हैं. वहीं, 17 लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि हादसा बांदा फतेहपुर की सीमा में मरका घाट पर हुआ, जहां पर 33 से ज्यादा सवारियों से भरी नाव डूब गई.
Banda,UP| NDRF, SDRF teams here. It's rained thus its become slippery which is causing issue with rescue. Rescue ops aren't conducted at night, we'll begin as soon as dawn hits. 3 bodies have yet been recovered, post mortem being conducted, 17 people still missing: DIG VK Mishra https://t.co/gOKc8nI3cv pic.twitter.com/aWUmdn72mM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2022
यह हादसा गुरुवार शाम करीब चार बजे मरका थाना क्षेत्र के कस्बा मरका में हुआ. यमुना नदी में नाव पलट जाने से दो लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. इनमें 13 लोग तैरकर किसी तरह बचे हैं. 17 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. बचे लोगों की मानें तो लापता सभी लोग डूब गए हैं और उनके बचने की संभावना नहीं है. नाव में तीन बाइकें और छह साइकिलें भी रखी थीं.
वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी वीके मिश्रा यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों की तलाश कर रही है. बारिश हो रही है इसलिए यह फिसलन बन गया है जो बचाव के साथ समस्या पैदा कर रहा है. रात में बचाव अभियान नहीं चलाया जाता है, जैसे ही सुबह होगी हम शुरू कर देंगे. अभी तक 3 शव बरामद, पोस्टमार्टम किया जा रहा है, 17 लोग अब भी लापता. वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर कहा कि उत्तर प्रदेश के बांदा में यमुना नदी में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के काम में पूरी तत्परता से जुटा है.