Banda News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए खोदा गया तालाब बना काल, दो मासूमों की डूबने से मौत
बच्चों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस दो घंटे की देरी से पहुंची. सीओ राकेश कुमार सिंह भी गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू करायी. गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला.
Banda News: बांदा जिले से दर्दनाक घटना सामना आयी है. यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए खोदे गये तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस घटना के दो घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. राज्यमंत्री रामेकश निषाद भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया.
भैंस को नहलाने के लिए तालाब ले गए थे बच्चे
मामला कोतवाली देहात के बिंरंची पुरवा का है. यहां एक किसान के खेत में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए मिट्टी निकालने से तालाब बन गया है. उसमें पानी भरा हुआ है. तीन बच्चे मुन्नू उर्फ अमर (14), धीरू (12) और नीरज (13) रविवार को भैंस लेकर तालाब में गये थे.उनमें से मुन्नू भैंसों को नहलाते समय गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के लिए धीरू भी पानी में कूद गया. वहीं, दोनों को डूबता देखकर नीरज भी पानी कूद गया.
Also Read: Free Ration in UP: उत्तर प्रदेश के लोगों को अप्रैल महीने में तीन बार दिया जाएगा मुफ्त राशन, जानें वजह
एक बच्चे को लोगों ने बचाया
तीनों बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. बच्चों की चीख पुकार जब आसपास के लोगों ने सुनी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और नीरज को बचा लिया. वहीं, धीरू और मुन्नू की डूबने से मौत हो गई. उन्हें नहीं बचाया जा सका.
Also Read: UP News: योगी के हर मंत्री के पास होगा जिले का प्रभार, नोडल अफसर होंगे तैनात, BJP का मिशन 2024 पर फोकस
दो घंटे की देरी से पहुंची पुलिस
बच्चों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस दो घंटे की देरी से पहुंची. सीओ राकेश कुमार सिंह भी गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू करायी. गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला.
पांचवीं और छठवीं कक्षा में पढ़ते थे मृतक बच्चे
दोनों बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक धीरू पांचवीं और मुन्नू छठवीं कक्षा का छात्र था.