Lucknow News: आम जनता का बैंक से जुड़ा आए दिन कोई न कोई काम लगा रहता है. किसी को पैसे निकालने होते हैं, तो किसी को जमा करने होते हैं, इसके अलावा सरकार द्वारा किसानों और मजदूर वर्ग की आर्थिक मदद के लिए चलाई जा रही योजनाओं के पैसे निर्धारित समय पर आते रहते हैं. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो जल्द कर लें, क्योंकि मार्च महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.
दरअसल, आरबीआई (RBI) ने मार्च महीने के लिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. मार्च में 13 दिन की छुट्टियों में 4 रविवार भी शामिल हैं.
-
1 मार्च- महाशिवरात्रि के पर्व पर बैंक बंद रहेंगे. (अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़कर)
-
3 मार्च- गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
-
4 मार्च- आइजोल में बैंक बंद
-
6 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
-
12 मार्च- शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
-
13 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
-
17 मार्च- होलिका दहन के पर्व पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
-
18 मार्च- होली/धुलेटी/डोल जात्रा के पर्व पर बैंक बंद रहेंगे. (बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर)
-
19 मार्च को भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
-
20 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
-
22 मार्च- बिहार दिवस- पटना में बैंक बंद रहेंगे.
-
26 मार्च- महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
-
27 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
नोट- बोल्ड में बताई गई तिथियों पर ही यूपी में बैंक बंद रहेंगे.