Loading election data...

Bank Holidays List: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो जल्द कर लें, क्योंकि अप्रैल महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2022 8:39 AM

Lucknow News: आम जनता का बैंक से जुड़ा आए दिन कोई न कोई काम लगा रहता है. किसी को पैसे निकालने होते हैं, तो किसी को जमा करने होते हैं, इसके अलावा सरकार द्वारा किसानों और मजदूर वर्ग की आर्थिक मदद के लिए चलाई जा रही योजनाओं के पैसे निर्धारित समय पर आते रहते हैं. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो जल्द कर लें, क्योंकि अप्रैल महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल महीने में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. अप्रैल में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे. कुल मिलाकर अप्रैल महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

अप्रैल महीने में कब-कब रहेगी बैंक की छुट्टी

  • 1 अप्रैल– बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग के कारण बैंक बंद रहेंगे.

  • 2 अप्रैल– गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 3 अप्रैल – रविवार का दिन होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

  • 4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंकों की छुट्टी रहेगी

  • 5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन पर हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

  • 9 अप्रैल – महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

  • 10 अप्रैल – रविवार का दिन होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

  • 14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.

  • 15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

  • 16 अप्रैल – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.

  • 17 अप्रैल – रविवार का दिन होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

  • 21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.

  • 23 अप्रैल – महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.

  • 24 अप्रैल – रविवार का दिन होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा

  • 29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे

Next Article

Exit mobile version