UP: मथुरा में सोमवार को बांके बिहारी का प्राकट्य उत्सव, आगमन से पहले पढ़ें ये खबर, नहीं तो होगी दिक्कत

Banke Bihari Prakatya Utsav: सोमवार को ठाकुर बांके बिहारी का प्राकट्य उत्सव होने की वजह से जिला प्रशासन को मंदिर में भारी भीड़ के आने का अंदेशा है. बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव के चलते निधि वन से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है.

By Sohit Kumar | November 27, 2022 2:58 PM
an image

Mathura News: अगर आप बांके बिहारी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़े. क्योंकि आज और कल बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ बढ़ने वाली है. जिसे नियंत्रित करने में जिला प्रशासन और पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आज रविवार को छुट्टी होने के चलते और सोमवार को ठाकुर बांके बिहारी का प्राकट्य उत्सव होने की वजह से जिला प्रशासन को मंदिर में भारी भीड़ के आने का अंदेशा है.

बांके बिहारी मंदिर में रहती है भक्तों की भारी भीड़

बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव के चलते निधि वन से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है. जिसकी वजह से उसे संभालना मुश्किल होता है. ऐसे में वृंदावन आने से पहले एक बार जरूर सोचें. बांके बिहारी मंदिर में वैसे तो हर शनिवार और रविवार को भक्तों की भारी भीड़ रहती है. जिसकी वजह से कई बार मंदिर की व्यवस्थाएं भी चरमरा गई हैं, और जिला प्रशासन व पुलिस व्यवस्था संभालने में नाकाम भी साबित होते हैं.

शनिवार को बिना दर्शन के लौटे श्रद्धालु

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने आए. लेकिन भीड़ अत्यधिक होने के चलते कई हजारों श्रद्धालुओं को बांके बिहारी के दर्शन से वंचित रहना पड़ा. हालांकि, पुलिस ने भक्तों के लिए कतार की व्यवस्था की, लेकिन भीड़ बढ़ने के चलते सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं. मंदिर के अंदर भीड़ होने के चलते कतार में खड़े श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचने में लेट हो गए जिसकी वजह से वह दर्शन नहीं कर पाए.

28 नवंबर को ठाकुर बांके बिहारी का प्राकट्य उत्सव

सोमवार, यानी 28 नवंबर को ठाकुर बांके बिहारी का प्राकट्य उत्सव है. यह प्राकट्य उत्सव बिहार पंचमी पर मनाया जाता है. इस दिन सुबह 5 बजे निधिवन राज मंदिर में प्राकट्य स्थली का महा अभिषेक होगा और आरती व बधाई गायन के साथ यहां से शोभा यात्रा शुरू की जाएगी. यह शोभायात्रा निधिवन राज मंदिर से शहर के कई मुख्य बाजारों से होते हुए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचेगी.

Also Read: Mathura Tourist Places: कान्हा की नगरी जाने का है प्लान, तो भूल न जाना इन धामों का नाम, देखें List

जिसकी वजह से मंदिर में और उसके आसपास भक्तों की भारी भीड़ का अंदेशा लगाया जा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस की पूर्व व्यवस्थाओं के धराशाई होने पर ऐसा दिख रहा है कि भक्तों की भीड़ को शायद ही संभाला जा सके.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Exit mobile version