गाजियाबाद में अवैध रेस्टोरेंट, रशियन गर्ल्स से डांस, बार संचालक BJP नेता संयम को पार्टी ने किया निष्कासित

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीजेपी नेता संयम कोहली के रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब परोसने और बिना इजाजत विदेशी लड़कियों से डांस करवाने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद से संयम कोहली को भाजपा युवा मोर्चा महानगर कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2023 6:36 PM
an image

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीजेपी नेता संयम कोहली के रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब परोसने और बिना इजाजत विदेशी लड़कियों से डांस करवाने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके आरडीसी का है. इस मामले के बाद संयम कोहली को भाजपा युवा मोर्चा महानगर कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने मामले को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला पॉश इलाके आरडीसी राजनगर का है. जहां द फूड वर्कशॉप में चौथे और पांचवीं मंजिल पर ताशा रेस्टोरेंट बना हुआ है. रेस्टोरेंट के अंदर अवैध तरीके से बार चलाया जा रहा था. सूचना पर बीते रविवार रात को आबकारी विभाग एवं कवि नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.

गाजियाबाद में अवैध रेस्टोरेंट, रशियन गर्ल्स से डांस, बार संचालक bjp नेता संयम को पार्टी ने किया निष्कासित 2
डांस करती हुई मिली विदेशी लड़कियां

इस रेस्टोरेंट में बार के संचालन का कोई लाइसेंस नहीं मिला. इतना ही नहीं मौके पर कई विदेशी लड़कियां डांस करती हुई भी पाई गई. छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग को शराब के कई बोतल भी बरामद किए. इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक बीजेपी नेता संयम कोहली पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

Also Read: UP: मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर-गाजियाबाद दुनिया के टॉप-100 प्रदूषित शहरों में शामिल, जानें बरेली का हाल क्या बताया कवि नगर एसपी ने

कवि नगर एसपी ने बताया धारा-144 का उल्लंघन करते हुए रेस्टोरेंट में डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इतना ही नहीं बार का कोई लाइसेंस भी मौके पर नहीं मिला. इस मामले में संयम कोहली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है. जो इस बार का संचालक है. संयम कोहली बीजेपी युवा मोर्चा का महानगर कोषाध्यक्ष है. जानकारी यह भी मिली है कि इस रिस्टोरेंट में कई भाजपा नेता भी खाना खाने के बहाने शराब पीने और डांस देखने आते हैं. फिलहाल संयम कोहली के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि को लेकर बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Exit mobile version