भाजपा विधायक ने वोट न देने वालों को होली मिलन समारोह में धमकाते हुए समझाया, अब सोशल मीडिया में हुए Viral
वीडियो की यह शूटिंग एक गांव में होली मिलन समारोह के दौरान की बताई जा रही है. खास बात तो यह है कि नव निर्वाचित विधायक के अति उत्साह में बोले गए ये बोल सोशल मीडिया के बाद मीडिया में भी खूब स्थान पा रहा है. हालांकि, इस वीडियो को लेकर विधायक दिनेश रावत का कोई स्पष्टीकरण अब तक नहीं आया है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुका है. नेता अपने असल रूप में सामने आने लगे हैं. चुनाव तक जो विनम्र नजर आ रहे थे, वे अब लोगों को धमका रहे हैं. सबक सिखाने की बात कह रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा सीट के विधायक का.
होली मिलन समारोह फिसली जुबान
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक नव निर्वाचित विधायक दिनेश रावत जनता को कुछ धमकी भरे अंदाज में समझाते दिख रहे हैं. बयान में वे कह रहे हैं, ‘जिन लोगों ने मुझे यानी भाजपा को वोट नहीं दिया है वो मेरे दरवाजे न आएं और न ही किसी मदद की आशा रखें.’ यह वीडियो यूपी के बाराबंकी जनपद की हैदरगढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है. भाजपा के विधायक दिनेश रावत का बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो की यह शूटिंग एक गांव में होली मिलन समारोह के दौरान की बताई जा रही है. खास बात तो यह है कि नव निर्वाचित विधायक के अति उत्साह में बोले गए ये बोल सोशल मीडिया के बाद मीडिया में भी खूब स्थान पा रहा है. हालांकि, इस वीडियो को लेकर विधायक दिनेश रावत का कोई स्पष्टीकरण अब तक नहीं आया है.
Also Read: UP Election Result 2022: यूपी की राजनीति में संजय निषाद का बढ़ा कद, भाजपा के साथ ने दिलायी खास पहचान
यूजर्स भी मार रहे जमकर ताने
मजेदार बात ते यह है कि सोशल मीडिया में लोग भाजपा नेता पर कमेंट भी बड़े ही रोचक अंदाज में कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भाजपा नेता का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐनुल हुडा नाम के यूजर ने लिखा “सबका साथ अपना और अपने साथियों का ही विकास.” नीरज यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसा है कि ये हमारे माननीय मोदी जी के विचारधारा के विरुद्ध वाले विधायक हैं, मोदी जी का कहना है सबका साथ, सबका विकास. ऐसे बयान करने वाले विधायकों को बीजेपी को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए.”