बाराबंकी में ट्रैफिक सिपाही के पांव पर गाड़ी चढ़ाने वाला दबंग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ video
ट्रैफिक हवलदार फिरोज आलम ने ब्लॉक प्रमुख लिखी एक कार को रोक लिया. बिगड़ैल को यह बात नागंवार लगी. वह रौब झाड़ते हुए आगे बढ़ गया. इस बीच वह हवलदार के पंजे को घायल कर बैठा. उसे इलाज के लिए बाराबंकी के सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया.
Barabanki News: जनपद में सोमवार को रुट डायवर्जन के चलते वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. ट्रैफिक हवलदार फिरोज आलम ने ब्लॉक प्रमुख लिखी एक कार को रोक लिया. बिगड़ैल को यह बात नागंवार लगी. वह रौब झाड़ते हुए आगे बढ़ गया. इस बीच वह हवलदार के पंजे को घायल कर बैठा. उसे इलाज के लिए बाराबंकी के सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया आारेपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला सोमवार का है. सिपाही की तहरीर पर मुकदमा लिखाने के बाद आरोपित ग्राम मड़ना के हरिहर सिंह लोधेश्वर महादेवा के चल रहे सावन मेला में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए के लिए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ यातायात सिपाही फिरोज आलम भी चौकाघाट पर तैनात थे. फिरोज आलम ने बताया कि काफी भीड़ में एक कार वहां आई, जिसे उन्होंने रोका तो कार सवार ने स्वयं को सेवानिवृत्त निरीक्षक बताया.
Barabanki में सोमवार को रुट डायवर्जन के चलते वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. ट्रैफिक हवलदार फिरोज आलम ने ब्लॉक प्रमुख लिखी एक कार को रोक लिया. वह रौब झाड़ते हुए आगे बढ़ गया. इस बीच उसने हवलदार के पंजे पर गाड़ी चढ़ा दी. उलटा लड़ने लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. pic.twitter.com/pPRt9wbvJy
— Neeraj Tiwari (@OMG_neeraj) August 9, 2022
जब उससे 10 मिनट कार साइड में खड़ी करने और भीड़ कम होने के बाद निकालने की बात कही तो चालक ने उसके पैर पर ही गाड़ी चढ़ा दी. इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर लोग दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. उस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि घायल सिपाही रोड पर बैठा हुआ था. वहीं, दबंग उसे डांट रहा था. इस बीच एक इंस्पेक्टर ने आकर दबंग को फटकार लगाया. बिगड़ैल की गाड़ी पर ब्लॉक प्रमुख लिखा हुआ था.