UP: बाराबंकी के जैदपुर में अनहोनी की आशंका, घर से स्‍कूल गईं 2 चचेरी बहनें लापता, साइक‍िल और ड्रेस बरामद

दोनों करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित स्कूल जाने के लिए सोमवार सुबह करीब 8 बजे घर से निकली थीं. करीब पौने 9 बजे बाराबंकी जैदपुर मार्ग पर जोगनिया डीह गांव के पास सड़क किनारे दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल पड़ी मिली. छात्राओं की टाई-बेल्ट भी पड़ी थी. सूचना म‍िलते ही पर‍िवार में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2022 6:17 PM

Barabanki News: बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली दो चचेरी बहनें संदिग्ध हालात में लापता हो गई हैं. दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल सड़क किनारे पड़े मिले. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. जैदपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो चचेरी बहन कक्षा आठ और नौ की छात्रा हैं.

पुलिस ने शुरू क‍िया सर्च ऑपरेशन

शुरुआती जानकारी के मुताब‍िक, दोनों करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित स्कूल जाने के लिए सोमवार सुबह करीब 8 बजे घर से निकली थीं. करीब पौने 9 बजे बाराबंकी जैदपुर मार्ग पर जोगनिया डीह गांव के पास सड़क किनारे दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल पड़ी मिली. छात्राओं की टाई-बेल्ट भी पड़ी थी. सूचना म‍िलते ही पर‍िवार में कोहराम मच गया. मौके पर परिजन भी पहुंच गए. कुछ देर में पुलिस भी पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर द‍िया. जहां पर साइकिल व कपड़े मिले वह स्थान स्कूल से करीब पांच किलोमीटर दूर और घर से दो किलोमीटर दूर है.

खबर अपडेट की जा रही है…

Next Article

Exit mobile version