सड़कों पर रात भर भटकती रही बारात, नहीं मिला दुल्हन का घर, खीझकर लड़के वालों ने उठाया ये कदम…

शादी से ठीक पहले दुल्हन फरार की घटना तो बहुत सुनी होगी. लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि शादी के लिए बनठन कर बारत निकली, लेकिन लड़की वालों की घर ही नहीं मिला. न मिला दुल्हन का न घर और न ही घरवाले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 9:58 AM

शादी से ठीक पहले दुल्हन फरार की घटना तो बहुत सुनी होगी. लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि शादी के लिए बनठन कर बारत निकली, लेकिन लड़की वालों की घर ही नहीं मिला. न मिला दुल्हन का न घर और न ही घरवाले. रातभर बारात सड़कों पर भटकती रही. और अंत में थक कर बिना दुल्हन को लिए वापस लौट गई.

ये माजरा है कि यूपी के आजमगढ़ से मउ जाने वाली एक बारत का. इस बैंड बाजा बारत में दुल्हा पक्ष से सब थे. लेकिन कोई नही था तो वो बारात का स्वागत करने वाले लड़की के परिजन. बेचारी बारात और बाराती रात भर सड़कों पर एक जगह से दूसरी जगह भटकती रही, लेकिन न तो दुल्‍हन के घर का ही पता चला और न ही उसके परिवार की कोई जानकारी मिली. निराश होकर बारात खाली हाथ वापस लौट गई.

इधर, दुल्हन के बिना वापस लौटी बारात का सारा गुस्सा निकला उस महिला पर जो इस तय शादी में अगुगा का रोल निभा रही थी. गुस्साये बारातियों ने उस महिला को पकड़कर बंधन बना लिया और उसके खिलाफ जालसाजी का केस करने थाने पहुंचे. थाने में भी जोरदार हंगामा हुआ. हालांकि, इस बीच उस महिला ने भी स्वीकार किया कि वो भी लड़की वालों की जालसाजी का शिकार हुई है.

हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने लड़के के पिरजनों को भी सांत कराया तब कहीं जाकर वो लोग महिला पर एफआईआर करने की बात छोड़े. इस बीच पीड़ित लड़के वालों ने बताया कि वो लोग लड़की के परिजनों को बैंड़ बाजा के लिए 20 हजार रूपये एडवांस दे दिये थे. जिसे लेकर लड़की के परिजन फरार हो गये है.

गौरतलब है कि इस नहीं हुई शादी में मुख्य भूमिका इसी महिला का था. इसी महिला ने दोनों परिवारों के बीच संपर्क कराया था. औऱ शादी तय कराई थी. दोनों परिवारों के लोगों के मिलकर शादी की तिथि और सभी कुळ तय भी किया था. लेकिन सादी से ठीक पहले जब बारात पहुंची तो लड़की वालों का पूरा परिवार भाग गया. यहां तक की उन्होंने बारातियों को अपने घर का पता भी नहीं बताया था.

Also Read: Suryagrahan 2020 date and time : साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज, जानिये इन सवालों के जवाब

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version