Loading election data...

बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

बरेली में ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पार करते समय भूपराम की बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन से टकराने के बाद बाइक दूर जाकर गिरी और भूपराम की मौके पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2022 10:00 PM
an image

उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को दो अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में एक बाइक सवार की मौत रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान हो गयी. जबकि दूसरी घटना हाफिजगंज थाना क्षेत्र की है, जिसमें कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

ट्रेन की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर ही मौत

बरेली में ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पार करते समय भूपराम की बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन से टकराने के बाद बाइक दूर जाकर गिरी और भूपराम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर हादसे में भूपरामा की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि भूपराम बाइक से मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे.

Also Read: Bareilly News: बरेली में ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, संदिग्ध हालत में मजदूर ने तोड़ा दम

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव रिठौरा निवासी रामदास (45 वर्ष) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि रामदास अविवाहित था और मजदूरी करके गुजारा चलाता था. वह 6 अक्टूबर को अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए पैदल ही घर से निकला था, लेकिन रिठौरा चौकी के पास तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद रामदास को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 26 नवंबर को उसकी मौत हो गयी.

कार और बाइक की टक्कर, दो घायल

बरेली में ही एक अन्य घटना में बाइक और कार की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. भुता थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव निवासी मोहम्मद साकिब और उसके चचेरे भाई साहिल को शनिवार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि शाकिब और शाहिल बाइक से सेटेलाइट बस स्टैंड आने के लिए घर से निकले थे, लेकिन जब रास्ते में वह बीसलपुर चौराहा पहुंचे, तभी तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों सड़क पर गिर गये और घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानिय लोगों ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और उनके परिजनों को सूचना दी.

रिपोर्ट- मुहम्म्द साजिद, बरेली

Exit mobile version