बरेली के कारोबारी ने झारखंड से मंगाई थी 15 लाख की सरिया, रास्ते से ट्रक गायब, एफआईआर दर्ज
शहर के सरिया कारोबारी खालसा ट्रेडर्स ने झारखंड की सरिया फैक्ट्री से करीब 15 लाख रुपए की सरिया मंगाई थी. यह एडवांस भुगतान खालसा ट्रेडर्स के हरप्रीत सिंह ने 15 सितंबर को कंपनी को किया था. हरप्रीत ने बताया कि सरिया बरेली लाने के लिए झारखंड के जमशेदपुर में मंगलम ट्रांसपोर्ट से संपर्क किया गया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के एक कारोबारी ने झारखंड की सरिया फैक्ट्री से करीब 15 लाख की सरिया मंगाई थी. मगर सरिया से भरा ट्रक रास्ते से गायब हो गया है. इसके बाद कारोबारी ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले भी सरिया फैक्ट्री से सरिया लाने वाले ट्रक गायब हो चुके हैं.
शहर के सरिया कारोबारी खालसा ट्रेडर्स ने झारखंड की सरिया फैक्ट्री से करीब 15 लाख रुपए की सरिया मंगाई थी.यह एडवांस भुगतान खालसा ट्रेडर्स के हरप्रीत सिंह ने 15 सितंबर को कंपनी को किया था.हरप्रीत ने बताया कि सरिया बरेली लाने के लिए झारखंड के जमशेदपुर में मंगलम ट्रांसपोर्ट से संपर्क किया गया. मंगलम ट्रांसपोर्ट ने सरिया लोडकर बरेली भेजी थी. ट्रक चालक ने 15 सितंबर की रात फोन कर सरिया लोड करने की बात कही. उसने दुकान का एड्रेस पूछा था. मगर, इसके बाद ड्राइवर ने फोन स्विच ऑफ कर लिया.काफी कोशिश के बाद भी ड्राइवर से बात नहीं हुई.
इसके बाद ट्रांसपोर्ट के मालिक राहुल गुप्ता से बातचीत की, तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया.वह हरप्रीत सिंह से अभद्रता करने लगा. इसके बाद रविवार को खालसा ट्रेडर्स के हरप्रीत सिंह ने बरेली के बारादरी थाने में मंगलम ट्रांसपोर्ट के मालिक राहुल गुप्ता, ट्रक मालिक और ट्रक चालक के खिलाफ सरिया चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इससे पहले भी सरिया के ट्रक चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं.
Also Read: बरेली में निकाय चुनाव में सपा -बसपा और कांग्रेस की अग्निपरीक्षा, भाजपा को गढ़ बचाने की चुनौती
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद