UP: बरेली में एक्सीडेंट के बाद लखनऊ वर्कशॉप में खड़ी है कार, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में कट रहे टोल
बरेली के कारोबारी सरफराज अहमद अंसारी की मर्सिडीज कार यूपी 32 एल 6509 का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद मर्सिडीज को लखनऊ वर्कशॉप में भेज दिया गया. मर्सिडीज वर्कशॉप में खड़ी है. लेकिन, इसके बाद भी 24 नवंबर को आंध्र प्रदेश के कोववुरू टोल प्लाजा पर 68 रुपये का टोल कट गया है.
Bareilly News: प्रदेश के बरेली जनपद में जिस कार का 15 दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था और वह लखनऊ में वर्कशाप में खड़ी है, उसके दूसरे राज्यों में टोल प्लाजा पर रुपये कटने से कारोबारी हैरान हैं. उन्होंने लखनऊ वर्कशॉप में मर्सिडीज चेक कराई. उस वक्त भी मर्सिडीज वर्कशॉप में ही खड़ी थी. लेकिन, फास्टैग से रुपये कटने पर कारोबारी ने बैंक से संपर्क किया. इसके साथ ही एसपी ट्रैफिक से शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.
बरेली के कारोबारी सरफराज अहमद अंसारी की मर्सिडीज कार यूपी 32 एल 6509 का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद मर्सिडीज को लखनऊ वर्कशॉप में भेज दिया गया. मर्सिडीज वर्कशॉप में खड़ी है. लेकिन, इसके बाद भी 24 नवंबर को आंध्र प्रदेश के कोववुरू टोल प्लाजा पर 68 रुपये का टोल कट गया है. इसके बाद अगले दिन 25 नवंबर को मर्सिडीज का टोल तेलंगाना के सिंगरीपाली टोल पर 105 रुपये का कट गया.
मोबाइल में मेसेज आने के बाद अहमद अंसारी के होश उड़ गए. मर्सिडीज की तलाश की गई तो वह वर्कशॉप में खड़ी पायी गई. उसका सीसीटीवी कैमरे से वीडियो निकलवाया गया. इसके बाद एसपी ट्रैफिक (पुलिस अधीक्षक) से शिकायत की. इसके साथ ही बैंक में भी शिकायत की गई.
कारोबारी सरफराज अहमद अंसारी ने बताया कि मोबाइल पर आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जनपद के कोववुरू टोल के टोल प्लाजा से टोल कटने का मैसेज आया था. टोल प्लाजा पर 68 रुपये कटने के बाद 779 रुपये बचे. इसके बाद अगले दिन 105 रुपये का टोल टैक्स कटा. इसके 674 रुपये बचे हैं. एसपी ट्रैफिक से मामले की शिकायत की गई है. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक को भी पत्र लिखा है.
कार में एचडीएफसी बैंक का फास्ट्रैक लगा है. इससे पहले 21 सितंबर की रात को भी उनकी मर्सिडीज का टोल इन्हीं टोल पर कटने का मैसेज मोबाइल पर आया था. उस वक्त मर्सिडीज घर में ही खड़ी थी. उन्होंने घर में खड़ी कार का सीसीटीवी कैमरे से वीडियो निकाल कर एसपी ट्रैफिक (पुलिस अधीक्षक) से शिकायत की थी. इसी तरह बरेली के सीबीगंज थाने के जौहरपुर गांव निवासी कौशर अली की घर पर खड़ी एंडेवर कार का टोल मुरादाबाद के एक टोल प्लाजा पर कट गया था. उन्होंने भी शिकायत की थी. इस मामले में भी जांच चल रही है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली