Bareilly: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली आ रहे हैं.उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम से लेकर सभी सरकारी विभाग तैयारियों में जुटे हैं. इसके साथ ही भाजपाई भीड़ जुटाने की कोशिश में लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव से पहले स्मार्ट सिटी को को 1,447 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव से पहले सभी प्रमुख जिलों में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. यह सम्मेलन खास तौर से नगर निगम वाले जिलों में आयोजित कर विकास योजनाओं की सौगात दी जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सबसे पहले शाहजहांपुर में सम्मेलन करेंगे. इसके बाद बरेली त्रिशूल एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इसके बाद कार से सम्मेलन स्थल बरेली कॉलेज से पहुंचे पहुंचेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मंगलवार को जनसभास्थल पर एडीजी राजकुमार, कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, आईजी डॉ.राकेश सिंह, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश चौरसिया समेत सभी अफसरों ने तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद अफसरों ने दिशा निर्देश दिए.
बरेली कॉलेज में आयोजित जनसभा स्थल के मंच पर बरेली लोकसभा के सांसद संतोष गंगवार, आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, सभी 9 विधायक, एमएलसी, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत 17 प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच को दिल्ली के फूलों से सजाया गया है. यह फूल टेंट हाउस संचालक ने दिल्ली से मंगाए हैं. इसके साथ ही टेंट का काम भी बाहर के लोग कर रहे हैं.
Also Read: Lucknow: मेयर टिकट के लिए BJP में घमासान, सपा उपचुनाव के नतीजों के बाद करेगी फैसला, अन्य का ये है प्लान
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री का काफिला जिस मार्ग से गुजरेगा. वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगी. 6 एसपी, 16 सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर, 100 हेड कांस्टेबल, 850 कांस्टेबल, 3 प्लाटून पीएसी आदि मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली