Bareilly Flood: बरेली कमिश्नर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, अफसरों को दी सख्त हिदायत

बदायूं के मनिकपुर और त्रलोकपुर की पुलिया टूटने से तहसील मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. कमिश्नर ने पुलिया की मरम्मत 3 दिन में करने की हिदायत दी. दातागंज- बदायूं रोड और पुवायां-तिलहर-जैतीपुर मार्ग पर बाढ़ से हुएं नुकसान का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2022 4:07 PM

Bareilly Flood News: उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल की रामगंगा नदी, बहगुल और भाखड़ा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके चलते बरेली, बदायूं और पीलीभीत के कुछ इलाकों में बाढ़ आ गई है. रविवार सुबह कमिश्नर संयुक्त समंदर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंची. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को दातागंज इलाके की टूटी पुलिया को तीन दिन में मरम्मत करने की हिदायत दी. रामगंगा नदी में बाढ़ से दातागंज तहसील के दर्जन भर से अधिक गांव प्रभावित हैं. यहां की सड़क भी कट गई है. इससे जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया. बदायूं जिला प्रशासन ने जलभराव वाली जगहों पर नाव की व्यवस्था की है लेकिन इसके बाद भी दिक्कत बनी हुई है.

पुलिया की मरम्मत 3 दिन में

बदायूं के मनिकपुर और त्रलोकपुर की पुलिया टूटने से तहसील मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. कमिश्नर ने पुलिया की मरम्मत 3 दिन में करने की हिदायत दी. दातागंज- बदायूं रोड और पुवायां-तिलहर-जैतीपुर मार्ग पर बाढ़ से हुएं नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने सीएमओ से बाढ़ प्रभावित गांवों में हेल्थ कैंप लगाने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा. बाढ़ के चलते महावा नदी पर बने पुल का एप्रोच रोड पानी में बह गया. इससे 50 गांव से अधिक के लोगों को रास्ता बंद हो गया है.

तहसील की टीम ग्रामीणों की मदद में जुटी

कमिश्नर ने सेतु निगम के परियोजना उप प्रबंधक वीके मौर्य को पुल का निर्माण करने वाले ठेकेदार से एप्रोच मार्ग दोबारा ठीक कराने की हिदायत दी. कमिश्नर ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना. इसके बाद संबंधित अफसरों को तत्काल समस्या समाधान की हिदायत दी. इस दौरान बदायूं की दातागंज तहसील, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मौजूद थे. इसके अलावा बरेली की फरीदपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी बचाव कार्य किया जा रहा है. यहां पुलिस के साथ ही तहसील की टीम ग्रामीणों की मदद में जुटी है.

Also Read: बरेली से मेल-एक्सप्रेस ट्रेन ढाई घंटे में कराएंगी दिल्ली और लखनऊ का सफर, जानें कब से…

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version