Bareilly News: बरेली के भुता थाना क्षेत्र के सिंघाई मुरावान गांव निवासी एक दुकानदार पर बुधवार रात पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजाकर सुनने का आरोप है. हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने ट्वीट कर पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में गांव पहुंची तो वह मौके से फरार हो गया.
गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने पुलिस से शिकायत में बताया कि सिघाई मुरावान निवासी एक दुकानदार बुधवार रात अपनी दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजाकर सुन रहा था. इसका लोगों ने विरोध किया, तो वह दुकानदार उल्टा लोगों को ही धमकाने लगा. बोला, उसकी मर्जी है, कोई भी गाना सुने.
यह जानकारी हिमांशु पटेल ने बुधवार रात में बरेली पुलिस के टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर दी. इससे पुलिस अफसर हरकत में आ गए. जिले के पुलिस अफसरों ने देहात क्षेत्र की भुता थाना पुलिस को मामले की जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गांव में पुलिस के पहुंचते ही आरोपी दुकानदार फरार हो गया है. मगर, पुलिस आरोपी के साथ ही गाने की भी जांच कर रही है, जिससे सच्चाई का पता लगाया जा सके. इस मामले में भुता पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की गई. मगर, फोन न उठने के कारण संपर्क नहीं हो सका.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद