Bareilly News: छेड़छाड़ के आरोपी का पेड़ पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly Crime News: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धन ढढोली गांव निवासी एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है. युवक पर कुछ दिन पहले ही एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2023 10:26 PM
an image

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धन ढढोली गांव निवासी एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है. युवक पर कुछ दिन पहले ही एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. राहगीरों ने आज परिजनों को सूचना दी. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे.

बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धन ढढोली निवासी शिव लाल के बेटे सुनील (23 वर्ष) का शव सोमवार को गांव के बाहर श्मशान भूमि के पास आम के पेड़ पर बंधी रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला था. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के भाई मेहर सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को गांव के ही दबंगों से उसके भाई का खेत पर झगड़ा हो गया था. गांव के लोगों ने रफा-दफा करा दिया था, लेकिन दबंगों ने 7 जनवरी को सुनील कुमार पर अपने पक्ष की एक युवती के साथ रेप का आरोप लगाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

Also Read:
बरेली की हवा में ऑक्सीजन की कमी, AQI खराब स्थिति में, दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में यूपी के 9 जिले…

पुलिस सुनील कुमार को गिरफ्तार करने में जुट गई. पुलिस ने सुनील के भाई अनिल को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. पुलिस सुनील को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी थी. अनिल को भी नहीं छोड़ने को तैयार थे. सुनील शनिवार रात को अपने घर आया और सो गया. इसके बाद लगभग रात 11 बजे वह बिना बताए घर से बाहर चला गया. इसके बाद वापस नहीं लौटा. घर के लोग उसे तलाशने में जुट गए. मगर, वह रात में नहीं मिला.

सोमवार को उसका शव आम के पेड़ पर लटके देखा, और घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी, जो मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

मृतक के भाई ने किया दावा

मृतक के भाई मेहर सिंह ने सुनील की हत्या, युवती के घरवालों पर करने का आरोप लगाया है. उसने दावा किया कि सुनील ने एक वीडियो बनाया था. इसमें लड़की के घरवाले उसका पीछा कर रहे हैं, और वह जोर-जोर से शोर मचा कर खुद को बचाने की अपील कर रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक का विवाह लालपुर निवासी एक युवती से तय हो चुका था, और जल्द ही उसके विवाह की तारीख भी तय होने वाली थी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version