Bareilly Crime: पुलिस पर हमले के आरोपी का खेत में मिला शव, 10 दिन पहले जेल से छूटकर आया था बाहर
Bareilly Crime News: बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के रामनगर के भीमपुर कठौती निवासी प्रेमशंकर (23 वर्ष) कई दिन से लापता था. उसका शव आंवला थाना क्षेत्र के मनौना गांव स्थित एक खेत में मिला है. मिली जानकारी के अनुसार वह गांव में झगड़े के बाद पुलिस पर हमले के आरोप में जेल में बंद था.
Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के रामनगर के भीमपुर कठौती निवासी प्रेमशंकर (23 वर्ष) कई दिन से लापता था. उसका शव आंवला थाना क्षेत्र के मनौना गांव स्थित एक खेत में मिला है. वह गांव में झगड़े के बाद पुलिस पर हमले के आरोप में जेल में बंद था 10 दिन पहले ही जमानत पर छूट कर घर आया था.
परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. गर्दन पर निशान भी बताएं जा रहे हैं. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक प्रेमशंकर का कुछ महीने पहले गांव में कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था. जिसके चलते पुलिस दबिश देने आई, तो प्रेमशंकर पर पुलिस पर हमला करने का आरोप था. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर प्रेमशंकर को जेल भेज दिया था.
जेल से जमानत पर छूटा था मृतक
प्रेम शंकर 10 दिन पूर्व जेल से जमानत पर छूट कर आया था. इसके बाद 20 दिसंबर को वह अपनी बहन को ससुराल छोड़ने चला गया. अगले दिन सुबह घर से उठकर शौच को जाने की बात कहकर निकला था. मगर, वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी तलाश की. कहीं से कोई खबर नहीं लगी. इसके बाद सिरौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई, लेकिन अब उसका शव आंवला थाना क्षेत्र के मनोना गांव के खेतों में मिला है.
जांच में जुटी पुलिस
गर्दन में शर्ट की आस्तीन कसी हुई थी.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आधार कार्ड से शिनाख्त की. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. परिजनों में कोहराम मच गया.उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है. मगर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.उसके अपराध के साथ ही गांव की रंजिश के मामले में भी जांच की जा रही.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली