Bareilly News: ड्रग माफिया नन्हे लंगड़ा की 7.84 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, अब इन तस्करों की बारी
बरेली में ड्रग्स माफिया नन्हें लगड़ा उर्फ रियासत और उसकी पत्नी शकीन बानो, बेटे युसुफ अंसारी उर्फ बब्बू और दूसरे बेटे मुहम्मद यूनुस की 7.84 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर दी है. यह कार्रवाई एनडीपीएस की धारा 68 एफ के तहत की गई है.
Bareilly News: बरेली में सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने नगर पंचायत फतेहगंज के वार्ड 13 निवासी ड्रग्स माफिया नन्हें लगड़ा उर्फ रियासत और उसकी पत्नी शकीन बानो, बेटे युसुफ अंसारी उर्फ बब्बू और दूसरे बेटे मुहम्मद यूनुस की 7,84,26,205 रुपए की संपत्ति फ्रिज (जब्त) कर दी है. यह कार्रवाई एनडीपीएस की धारा 68 एफ के तहत की गई है.
इस मामले में जल्द ही कस्बे के तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू, उसकी पत्नी इमराना, इशाकत आलू वाला, उस्मान आदि की भी संपत्ति को फ्रिज करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए कवायद चल रही है. ड्रग्स माफिया नन्हें लगड़ा उर्फ रियासत पर स्मैक तस्करी की सप्लाई से जुड़े कई मुकदमें हैं. इसके साथ ही स्मैक बरामदगी के मामले में काफी समय से जेल में है. फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एनडीपीएस की भारत सरकार की धारा 68 एफ (सफेमा) के तहत 07.84 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रिज किया है.
ड्रग्स माफिया नन्हें लगड़ा उर्फ रियासत ने अपने जीवन में रिटर्न फाइल नहीं किया. वह टैक्स की चोरी कर स्मैक तस्करी के माध्यम से करोडों की संपत्ति अर्जित कर रहा था. पुलिस ने सफेमा के तहत शक़ीन बानों के नाम पर 209.11 वर्ग मीटर प्लाट पर बना मकान, 13995.5 वर्ग मीटर कृषि, आलीशान मकान, ध्वस्त बैकेंट हॉल. इनकी कीमत 07,26,26,205 है.
यूसुफ अंसारी उर्फ बब्बू के 20.07 वर्ग मीटर पर आवास, 3985 वर्ग मीटर कृषि भूमि. इसकी कीमत 20,72,000, यूनुस के नाम पर दर्ज आवास, कृषि भूमि 383.37 वर्ग मीटर और 4342.05 कृषि भूमि और छह वाहन इनकी कीमत 6, 96, 000 है.कुल संपति 37,28, 000 रुपये हैं.इन सभी की संपत्ति 7,84,26,205 रुपये की फ्रिज की गई है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद