Bareilly News: इलेक्ट्रीशियन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, गांव के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक इलेक्ट्रीशियन की गला रेत कर हत्या कर दी गई. उसका शव सुबह होने पर घर से कुछ ही दूरी पर मिला.सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना का खुलासा करने की कोशिश शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2023 6:14 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक इलेक्ट्रीशियन की गला रेत कर हत्या कर दी गई. उसका शव सुबह होने पर घर से कुछ ही दूरी पर मिला.सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना का खुलासा करने की कोशिश शुरू कर दी.

कैंट थाना क्षेत्र के काधरपुर गांव निवासी महेंद्र पटेल के बेटे रोहित पटेल का शव शनिवार को परगवां गांव से उमरिया जाने वाले मार्ग पर स्थित मजार के पास खेत में मिला. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के घरवालों ने बताया कि रोहित पटेल इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. उसके पिता की कुछ साल पहले मौत के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी आ गई थी.

Also Read: Bareilly Weather: यूपी में सबसे ठंडा बरेली, तीन पर आया न्यूनतम तापमान, ठंड से कांपे लोग, जानें कब मिलेगी राहत

मृतक की पत्नी आरती ने बताया कि बीती रात लगभग 11 बजे रोहित के फोन पर किसी ने फोन किया था. उससे बात करने के बाद रोहित फोन को घर पर ही छोड़ कर घर से चला गया,लेकिन वापस नहीं लौटा. कुछ देर तक इंतजार करने के बाद घर के लोग सो गए और सुबह होते ही उसे तलाशने की कोशिश शुरू कर दी. इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि परगवां गांव में किसी युवक का शव खेत में पड़ा है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके बारे स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी शिनाख्त नहीं की. कुछ देर बाद सूचना मिलते ही रोहित के परिवारवालों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ली. किसी ने रोहित की गला रेत कर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया 

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक दो साल के बेटे का पिता था, और घर का अकेला कमाने वाला था. पुलिस ने रोहित के फोन को कब्जे में लेकर उसकी कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version