Bareilly News: बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने कालोनाइजरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके चलते कोई कालोनाइजर नई कॉलोनी विकसित नहीं कर पा रहा है. बीडीए की टीम हर दिन बुल्डोजर से कॉलोनियों को ध्वस्त कर रही है. मगर, इस बार शहर के मिनी बाईपास पर रिटायर्ड कर्नल की अवैध कॉलोनी को बुल्डोजर से ध्वस्त किया है. इसके साथ ही कार्रवाई भी की गई है. इससे कालोनाइजर में हड़कंप मच गया.
बीडीए की प्रवर्तन टीम शहर के मिनी बाईपास रोड पर भारत पेट्रोल पम्प के सामने ग्रीन सिटी के पास विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर पहुंची. यह कॉलोनी रिटायर्ड कर्नल शौकत अली, उनके दामाद मो अली रजा और इन्द्रजीत सिंह ने 7000 वर्ग मीटर में विकसित की थी. अवैध कॉलोनी में सड़क, नाली और बाउन्ड्रीवाल आदि का निर्माण और विकास कार्य किए जा रहा थे.
बीडीए टीम ने उप्र नगर योजना और विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर ध्वस्तीकरण किया. इस दौरान कॉलोनी में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई. टीम ने लोगों को हटाया. मगर, इसमें काफी लोगों वह थे, जिन्होंने कॉलोनी में प्लाट खरीदे थे.
टीम को कार्रवाई करते देख वहां मौजूद लोगों ने नाराजगी जताई. मगर, टीम ने एक भी नहीं सुनी.इ सके साथ ही उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है. टीम में रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद