बरेली के ड्रग्स माफिया छत्रपाल की 1.64 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें पुलिस ने कैसे की कार्रवाई

ऑफिस ऑफ कंपीटेट अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटर स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिप्यूटर्स (फोफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट 1976 एंड नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्साटांस एक्ट, 1985 के अंतर्गत अभियुक्त छत्रपाल की अवैध संपत्ति कुल रुपये 1 करोड़ 64 लाख 83 हजार 265 रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2022 6:41 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के ड्रग्स माफिया छत्रपाल की 1,64,83,265 (1.64करोड़) की संपत्ति को सिरौली थाना पुलिस ने फ्रीज (जब्त) किया है. यह कार्रवाई धारा 68 एफ (1) के तहत की गई है. पुलिस ने ड्रग्स माफिया छत्रपाल की बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता, मकान, प्लाट, कृषि भूमि और महिंद्रा स्कार्पियो कार को जब्त किया है.

अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव ढकिया गांव छत्रपाल से 8 सितंबर 2021 को सिरौली थाना पुलिस ने 3 किलो 550 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा था. इसके बाद सिरौली थाना पुलिस ने अवैध व्यवसाय के माध्यम से अवैध संपत्ति एकत्र करने के मामले में एनडीपीएस की धारा 68 एफ (1) के तहत संपत्ति को जब्त किया है. इसमें ऑफिस ऑफ कंपीटेट अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटर स्मेगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिप्यूटर्स (फोफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट 1976 एंड नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्साटांस एक्ट, 1985 के अंतर्गत अभियुक्त छत्रपाल की अवैध संपत्ति कुल रुपये 1 करोड़ 64 लाख 83 हजार 265 रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया.

आरोपी छत्रपाल के बैंक आफ बड़ौदा के खाता संख्या 402010010765 में जमा धनराशि को जब्त किया है. गाटा संख्या 229 रकवा 0.315 हेक्टेयर भूमि ग्राम ढकिया थाना अलीगंज की कृषि भूमि, गाटा संख्या 173/168 वर्ग मीटर में बना एक मंजिला मकान ग्राम ढकिया थाना अलीगंज, गाटा संख्या 184/296.73 वर्ग मीटर मे बना दो मंजिला मकान ग्राम ढकिया थाना अलीगंज, महिन्द्रा स्कोर्पियो कार रजिस्ट्रेशन नं. UP 25 BV 6754 और खसरा संख्या 651/652/668/676 में स्थित 170.02 वर्ग मीटर, प्लॉट नंबर 401 हरुनगला को जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ सिरौली थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version