बरेली की फरीदपुर नगरपालिका कर्मियों ने बीमार कुत्ते को रस्सी से बांधकर जमीन पर खींचा, FIR दर्ज
फावड़े की मदद से कूड़ा गाड़ी में कुत्ते को डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फरीदपुर थाने में नगरपालिका कर्मचारियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर में मंगलवार को एक कुत्ते को बोरी में बंद कर पीटने के बाद आग लगाकर मार दिया गया था. इसके बाद एक पशु प्रेमी ने पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी. यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ है. इससे पहले ही बरेली की नगर पालिका फरीदपुर के कर्मचारियों ने एक बीमार कुत्ते के पैर में रस्सी बांधकर काफी दूर तक घसीटा. इसके बाद फावड़े की मदद से कूड़ा गाड़ी में कुत्ते को डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फरीदपुर थाने में नगरपालिका कर्मचारियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
फरीदपुर नगरपालिका के कर्मचारी एक बीमार जिंदा कुत्ते के पैर में रस्सी बांधकर बेरहमी से घसीट कर ले जा रहे थे. इससे बीमार कुत्ते की हालत मृत की तरह हो गई. इसके बाद कुत्ते को फावड़े से उठाकर कूड़े की गाड़ी में फेंक दिया. नगर पालिका कर्मियों ने क्रूरता की हदें पार कर दीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फरीदपुर के मोहल्ला बक्सरिया निवासी सत्यम गौड़ ने एफआइआर दर्ज कराई है. भारतीय गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष सत्यम गौड़ की तरफ से पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1807 की धारा 429, पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत एफआइआर दर्ज की है. इस मामले सब इंस्पेक्टर राजकुमार को जांच सौंपी गई है. वह वायरल वीडियो के माध्यम से नगर पालिका के आरोपी कर्मचारियों की शिनाख्त में जुट गए हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद