बरेली में फसल बर्बाद होने से परेशान किसान ने दी जान, अंगोछे से लगाई फांसी
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी मदन पाल सिंह (50 वर्ष) की रामगंगा के खादर में कृषि भूमि है. खेतों में धान की फसल की थी. इसको देखने गए थे. धान की फसल बारिश और तेज हवा के कारण जमीन पर गिरने से तबाह हो गई.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले 5 दिन से लगातार बारिश हो रही थी. इससे धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं. धान की फसल बर्बाद होने से परेशान एक किसान ने बुधवार को अपने अंगोछे (रुमाल) से फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि किसान पर काफी कर्ज था. उसको फसल पूरी होने के बाद कर्ज चुकाने की उम्मीद थी. मगर, वह फसल बर्बाद होने से टेंशन में आ गया. इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी. इससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
परिवार में कोहराम मच गया
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी मदन पाल सिंह (50 वर्ष) की रामगंगा के खादर में कृषि भूमि है. खेतों में धान की फसल की थी. इसको देखने गए थे. धान की फसल बारिश और तेज हवा के कारण जमीन पर गिरने से तबाह हो गई. इससे परेशान मदन पाल सिंह ने घर बाहर बनी बैठक की कड़ी में अपना अंगोछा बांधकर फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार के लोगों ने बैठक में झांक कर देखा, तो उनका शव कढ़ी (लकड़ी) के सहारे लटका हुआ था. इससे परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतक के भतीजे गौरव का कहना है कि लगातार बारिश के कारण फसल बर्बाद होने से चाचा काफी परेशान थे. उन पर काफी कर्ज था.हइस कारण उन्होंने जान दे दी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद