बरेली में गद्दे के गोदाम और किला में क्राकरी की दुकान में लगी आग, उत्तराखंड से मंगानी पड़ी फायर ब्रिगेड

दिवाली की रात आतिशबाजी व जलता दीया, मोमबत्ती छोड़ने से कई जगह आग लगने की घटनाएं हुई. इससे लोगों को काफी नुकसान हुआ. अलग-अलग इलाकों में लगी आग के कारण पड़ोसी उत्तराखंड से फायर ब्रिगेड को मदद के लिये बुलाना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 11:46 AM

Bareilly : यूपी के बरेली में दीपावली की रात आतिशबाजी के बीच कई स्थानों पर भीषण आग लग गई. इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. देर रात बहेड़ी के गद्दे के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. यूपी के साथ ही उत्तराखंड की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जबकि किला थाना क्षेत्र में क्राकरी की दुकान में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है. पीलीभीत में मोमबत्ती से आग लगने के कारण कई दुकानें जल गई. बदायूं में आग लगने के कारण 22 बकरियों की मौत हो गई.

दीपावली की रात बहेड़ी के रामलीला मैदान के पास कुंदन लाल के गद्दे के गोदाम में आग लग गई.आग की तेज लपटें देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आग काफी तेज थी. जिसके चलते बरेली के साथ ही उत्तराखंड के सितारगंज और किच्छा से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया. फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया. मगर, इससे लाखों रुपए की गद्दे और उसकी फोम जलकर खाक हो गई.यह गोदाम एक शादी हाल में था. इसके साथ ही फर्नीचर के शोरूम तक आग की लपटें पहुंच है थीं.आग पटाखे की चिंगारी से लगी है. पुलिस कारणों की जांच में जुटी हैं

शहर के किला में क्राकरी की दुकान में रात करीब 11 बजे आग लग गई. इससे मार्केट के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकान मालिक नदीम शमसी तुरंत दुकान पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी.टीम ने आग बुझाने की कोशिश की. तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. दीपावली और धनतेरस के चलते दुकान में माल भरा गया था.

इसके अलावा म्याऊं चौकी क्षेत्र के बिचपुरी गांव में एक झोपड़ी में पटाखा गिरने से आग लग गई.इससे झोपड़ी जलकर खाक हो गई. झोपड़ी में 20 बकरी भी मर गई. इसी गांव के जय सिंह के मकान की में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे काफी नुकसान हो गया. पीलीभीत शहर कोतवाली क्षेत्र के रंगीलाल चौराहे पर अचानक दो दुकानों में आग लगने से लाखों रूपये का सामान जलकर कुछ ही देर में खाक हो गया. बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर मोमबत्ती जलती हुई छोड़ दी गयी थी. इस कारण दुकान में आग लगी है.इसके अलावा भी बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में पटाखों की चिंगारी से कई स्थानों पर आग लगी है.

Next Article

Exit mobile version